Thursday, November 7, 2024
HomeदेशNPS New Rules : 1 अप्रैल से बदल जाएंगे एनपीएस के नियम,...

NPS New Rules : 1 अप्रैल से बदल जाएंगे एनपीएस के नियम, बदल जाएगा लॉगिन का तरीका

NPS New Rules 1 April 2024 : 1 अप्रैल 2024 से NPS को लेकर नए नियम (NPS New Rules) लागू होंगे। PFRDA ने एनपीएस से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। सरकार ने NPS को पहले से अधिक सुरक्षित बनाने के लिए टू-फैक्टर अथॉन्टिकेशन को जरूरी बना दिया है। अब CRA में लॉगिन करने के लिए ये नए नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे। नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) रिटायरमेंट प्लानिंग में मदद करता है। पीएफआरडीए इसको रेगुलेट करता है। आइए जानते है नए नियम से NPS निवेशकों को फायदा होगा या नुकसान।

क्या है टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन : 1 अप्रैल से एनपीएस के यूजर्स को सीआरए एक्सेस करने के लिए आधार के जरिए लॉग-इन करना होगा। इसके लिए लॉग-इन प्रोसेस से सब्सक्राइबर्स के मौजूदा आईडी को इंटिग्रेट किया जाएगा। पीएफआरडीए का मानना है कि यह लॉग-इन प्रोसेस सिस्टम को सुरक्षित बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। इससे एनपीएस फ्रेमवर्क में अनअथॉराइज्ड एक्सेस में कमी आएगी और सिक्योरिट से जुड़े रिस्क घट जाएंगे।

अभी पासवर्ड के जरिये करते हैं लॉगिन : नए सिस्टम की शुरुआत से पहले सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसियां (CRAs) सरकारी नोडल ऑफिसेज को डिटेल स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) और प्रोसेस फ्लो के बारे में बताएंगी। नोडल ऑफिसर्स को इस बदलाव के बारे में समझाने की व्यापक कोशिश होगी। पीएफआरडीए के सर्कुलर के मुताबिक अभी केंद्र और राज्य सरकारों के तहत आने वाले नोडल ऑफिसेज अभी एनपीएस ट्रांजेक्शन के लिए पासवर्ड-आधारित लॉग-इन का इस्तेमाल करते हैं।

5 बार गलत पासवर्ड से लॉक हो जाएगा अकाउंट : पीएफआरडीए का मानना है कि आधार के जरिए लॉग-इन ऑथेन्टिकेशन से सरकारी ऑफिसेज और ऑटोनोमस बॉडीज की तरफ से की जाने वाली सभी एनपीएस एक्टिविटी सुरक्षित माहौल में होगी। यूजर के लगातार पांच बार गलत पासवर्ड डालने पर उसका अकाउंट लॉक हो जाएगा। फिर अकाउंट एक्सेस करने के लिए यूजर को अपना पासवर्ड रिसेट करना पड़ेगा। इसके लिए उसे या तो आई-पिन के लिए रिक्वेस्ट करना होगा या एक सीक्रेट सवाल का जवाब देना होगा।