World Cup 2023 NED vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में नीदरलैंड्स (NED vs AUS) को 309 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की. नीदरलैंड्स की टीम शुरुआती कुछ ओवरों के बाद से ही मुकाबले से बाहर लगने लगी थी.
ऑस्ट्रेलिया (NED vs AUS) के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाकर नीदरलैंड्स का काम बेहद मुश्किल कर दिया. इससे पहले डेविड वॉर्नर ने शतक लगाया. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. टीम के लिए बॉलिंग में एडम जाम्पा और मिचेल मार्श ने कमाल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी हावी रहे. जाम्पा ने 4 विकेट और मार्श ने 2 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स को बुरी तरह हराया. उसने वनडे विश्व कप इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 399 रन बनाए थे.
नीदरलैंड्स (NED vs AUS) को ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पूरी टीम 21 ओवरों में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ओपनर विक्रमजीत सिंह 25 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. कॉलिन एकरमैन 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. एंगलब्रेट 21 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. बास डी लीडे महज 4 रन बनाकर आउट हुए. तेजा निदामानुरु 18 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. लोगन वान बीक खाता तक नहीं खोल सके. वान डेर मेर्वे भी जीरो पर आउट हुए. आर्यन दत्त 1 रन बनाकर आउट हुए.
कंगारू टीम के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी नीदरलैंड्स पर हावी रहे. स्पिनर एडम जाम्पा ने 3 ओवरों में महज 8 रन देकर 4 विकेट लिए. मिचेल मार्श ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. पैट कमिंस ने 4 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया. जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने भी एक-एक विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलियाई (NED vs AUS) खिलाड़ी मैक्सवेल की पारी नीदरलैंड्स के गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. मैक्सवेल ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए. मैक्सवेल ने दिल्ली में तूफानी बैटिंग करते हुए विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने 40 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था.