Thursday, November 21, 2024
Homeआम मुद्देNahar Ki Safai : नहर से निकाला मलबा राहगीरों के लिए बनी...

Nahar Ki Safai : नहर से निकाला मलबा राहगीरों के लिए बनी परेशानी का सबब!

संजय चौधरी
Baramkela News : सिंचाई विभाग ने नहर की सफाई (Nahar Ki Safai) कर मलवा सड़क पर डलवा दिया। जिससे मार्ग से गुजरने वाले लोगों को न सिर्फ कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है, बल्कि इस कीचड़ के कारण बाइक सवार फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं धुल के उड़ रहे गुबार भी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। मामला छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का है।

दरअसल, यहां बरमकेला विकासखंड अंतर्गत धनीगांव से सकरतुंगा नहर की सफाई (Nahar Ki Safai) कराई गई। नहर से निकाला गया मलबा सड़क के सोल्डर पर डाल दिया, जो अब बाइक सवारों के लिए मुसीबत बना हुआ है। अब सड़क पर डाली गई मिट्टी के कारण लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है साथ ही रास्ता संकरा हो गया।

सिंचाई विभाग की ओर से गांव गांव तक किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए बनाई गई नहर की सफाई कराई गई है। यह कार्य जेसीबी मशीन से कराया गया है। कई सालों तक नहर की सफाई नहीं होने के कारण भारी मात्रा में घास फूस के कचरे और मिट्टी निकला है।

इसके बाद धनीगांव से सकरतुंगा मुख्य सड़क मार्ग के सोल्डर में ही डाल दिया। जिसके कारण ग्रामीणों एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आवागमन करने वाले वाहन सवारों को भी असुविधा हो रही है।

अब इस सड़क की चौड़ाई इतनी पर्याप्त नहीं है कि एक चारपहिया वाहन से दूसरा चारपहिया वाहन पास ले सके। नतीजा यह है कि कई बार दबाव में पास लेने पर दुर्घटना भी होने का खतरा है।

यही नहीं इन वाहनों को देखकर सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीर और सायकल सवार भी सतर्क हो जाते हैं कि कहीं किसी वाहन की लपेटे में आ गये तो कहीं जान ही न चली जाए।

मार्ग संकरा होने से लोगों को हादसे का अंदेशा भी बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सड़क के सोल्डर में डाले गए मलबा को हटाने की मांग की है।