Thursday, November 21, 2024
HomeमनोरंजनNagma Fraud Case : सायबर ठगी का शिकार हुई फिल्म एक्ट्रेस नगमा,...

Nagma Fraud Case : सायबर ठगी का शिकार हुई फिल्म एक्ट्रेस नगमा, शातिर ठगों ने ऐसे लगाया चूना

मनोरंजन डेस्क। बाॅलीवुड अभिनेत्री से नेता बनीं नगमा के साथ मुंबई में केवाईसी फ्रॉड हुआ हैं। स्मार्टफोन पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के बाद 48 वर्षीय नगमा के खाते थे साइबर ठगों ने करीब एक लाख रुपये उड़ा दिए। रिपोर्ट के अनुसार, 28 फरवरी को यलगार अभिनेत्री के बैंक खाते से ठगों ने 99,998 रुपये निकाल लिए। कांग्रेस नेता नगमा ने बताया कि उन्होंने मैसेज में मिले लिंक पर इसलिए क्लिक किया क्योंकि वह निजी नंबर से नहीं भेजा गया था। उन्होंने कहा, “मुझे मैसेज पर विश्वास था क्योंकि यह बैंक द्वारा भेजे गए मैसेज से मिलता जुलता था और यह निजी नंबर भी नहीं था। धोखाधड़ी तब हुई जब मैंने रात में लिंक पर क्लिक किया। मुझे तुरंत बैंक से होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया।“ उसने मुझसे कहा कि वह केवाईसी अपडेट को पूरा करने के लिए मुझे गाइड करेगा। जालसाज ने मेरे फोन का रिमोट एक्सेस हासिल कर लिया। हालांकि मैंने लिंक पर कोई डिटेल्स नहीं भरा, लेकिन जालसाज ने मेरे इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद लाभार्थी खाता बनाया और एक नेशनल बैंक में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।“ शिकायत पर मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420,419,66सी और 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।