Friday, November 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Vidhansabha : विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से, जानिए कितने...

CG Vidhansabha : विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से, जानिए कितने दिनों तक चलेगी कार्यवाही

Raipur News : चुनावी साल के बीच इस बार छत्तीसगढ़ में विधानसभा (CG Vidhansabha) का मानसून सत्र होगा। 18 से 21 जुलाई के बीच विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया जाएगा। विधानसभा की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं राज्यपाल हरिचंदन विश्वभूषण ने भी मंजूरी दे दी है। इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में ये विधानसभा सत्र बेहद खास माना जा रहा है। 5वीं विधानसभा का ये 17वां सत्र होगा। चर्चा है कि विधानसभा का ये बिदाई सत्र भी होगा। 

चुनाव से पहले होने जा रहे इस सत्र में राज्य सरकार अनुपूरक बजट (CG Vidhansabha) पेश कर सकती है। इसमें चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ अहम घोषणाएं भी की जाएंगी। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले विधायकों और पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा।

चार दिनों तक चलने वाले इस सत्र में विपक्ष और पक्ष एक दूसरे को कटघरे में खड़ा करेगा। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिलेगी। इसे लेकर बीजेपी ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वह शराबबंदी, किसानों का कर्ज माफी, कोयला घोटाला, शराब घोटाला, ईडी, कानून व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेरेगी।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की मांग- ’10 दिन का हो सत्र’
दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार इस सत्र में कुछ विधेयक भी ला सकती है। दूसरी ओर विधानसभा (CG Vidhansabha) सत्र की तारीखों का ऐलान होने के बाद बीजेपी ने भी अपना रुख प्रकट किया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का कहना है कि इस बार कम से कम 10 दिन का सत्र होना चाहिए, ताकि सभी विधायक अपने क्षेत्र के मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठा सके। उन्हें भरपूर मौका मिल सके। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूरे कार्यकाल में कोई भी सत्र तय समय तक नहीं चलने दिया।