Thursday, November 7, 2024
HomeखेलMohammed Shami : कमाल, धमाल, बेमिसाल… शमी ने वापसी मैच में खोला...

Mohammed Shami : कमाल, धमाल, बेमिसाल… शमी ने वापसी मैच में खोला ‘पंजा’, कई रिकॉर्ड ध्वस्त

Mohammed Shami 5 Wickets Haul vs NZ World Cup : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup)  में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है.

शमी मौजूदा विश्व कप में पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं. उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर अपने कप्तान और टीम मैनेजमेंट को यह बता दिया कि वह इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने को पूरी तरह से तैयार हैं. शमी ने दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

33 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया. शार्दुल इस विश्व कप में छाप छोड़ने में अभी तक नाकाम रहे हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन ने कीवी टीम के खिलाफ शार्दुल की जगह शमी को मौका दिया. शमी को कप्तान रोहित ने न्यूजीलैंड की पारी के 9वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया.

इस भारतीय गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर कीवी ओपनर विल यंग को क्लीन बोल्ड कर दिया. विश्व कप के इतिहास में शमी का यह 32वां विकेट है. शमी ने 12 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्होंने इस दौरान पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. कुंबले ने 31 विकेट लेने के लिए 18 पारियों का सहारा लिया था.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने कुंबले को चौथे नंबर पर धकेल दिया है. इस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर क्रमश: जहीर खान और जवागल श्रीनाथ हैं. जहीर ने 23 पारियों में 44 विकेट चटकाए हैं वहीं श्रीनाथ ने 33 पारियों में 44 विकेट लिए हैं.  शमी ने अपने 10 ओवर के कोटे में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए.

इसके साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास में मोहम्मद शमी भारत के ओर से इकलौते ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 2 बार पांच विकेट अपने नाम किया है. उनसे पहले कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद, रॉबिन सिंह, आशीष नेहरा और युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप में पांच विकेट अपने नाम किया है. हालांकि सभी ने एक-एक बार वर्ल्ड कप में पांच विकेट झटके हैं. वहीं शमी ने इन सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप दो बार पांच विकेट अपने नाम किया है. मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2019 में भी इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे।