Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिModi Taunts Opposition Meeting : विपक्षियों का महाजुटान कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन...

Modi Taunts Opposition Meeting : विपक्षियों का महाजुटान कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन : मोदी

Opposition Meeting Bengaluru : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi Taunts Opposition Meeting) ने मंगलवार को पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअली इनॉगरेशन किया। 710 करोड़ की लागत से बनाए गए इस टर्मिनल में एक साथ 10 प्लेन पार्क हो सकेंगे। इसका डिजाइन समुद्री सीप जैसा है। पीएम ने यहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने इस प्रोजेक्ट के फायदे गिनाए, फिर बेंगलुरु में विपक्षी दलों की हो रही बैठक (Modi Taunts Opposition Meeting) पर भी अपनी बातें रखीं। मोदी ने कहा- बेंगलुरु में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 26 दल इकट्ठा हुए हैं। देश की जनता कह रही है कि ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है। इनका लेबल कुछ और है और प्रोडक्ट कुछ और। इनका एक ही एजेंडा है- न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही। देश की जनता इनसे सतर्क रहे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र लोगों का, लोगों द्वारा और लोगों के लिए है, लेकिन वंशवादी राजनीतिक दलों के लिए यह परिवार का, परिवार द्वारा और परिवार के लिए है। कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, परिवार पहले, देश कुछ नहीं। यही उनका आदर्श उद्देश्य…. नफरत, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति है। उन्होंने कहा, देश वंशवादी राजनीति का शिकार है। उनके लिए केवल उनके परिवार का विकास मायने रखता है, देश के गरीबों का नहीं।

प्रधानमंत्री ने तंज कसते हुए कहा, भारतीयों के पास क्षमताओं और प्रतिभाओं की कभी कमी नहीं है, लेकिन भ्रष्ट राजवंशीय पार्टियों ने हमेशा उनके साथ अन्याय किया और भारत को इसके दुष्परिणाम भुगतने के लिए मजबूर किया। श्री मोदी ने आरोप लगाया, जब किसी एक राज्य में इनका कुशासन उजागर होता है तो दूसरे राज्यों के ये लोग तुरंत उसके बचाव में तर्क देने लगते हैं। उनका केवल एक ही विचारधारा और एजेंडा है, अपने परिवार को बचाना तथा परिवार के लिए भ्रष्टाचार को बढ़ाना देना।

तमिलनाडु में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Modi Taunts Opposition Meeting) की हालिया छापेमारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, अब भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हो रहे हैं, लेकिन वे (विपक्ष) पहले ही क्लीन चिट का दावा कर चुके हैं। मोदी ने दावा किया कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में एक बार फि र हमारी सरकार को वापस लाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा, ऐसे में भारत की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकानें खोलकर बैठ गए हैं।

उन्होंने कहा, पिछले नौ वर्षों में हमने न केवल पुरानी सरकारों की गलतियों को सुधारा है, बल्कि लोगों को नई सुविधाएं और उनके लिए नए मार्ग प्रशस्त किए हैं। मोदी ने कहा, आज भारत में विकास का एक नया मॉडल पेश किया गया है। यह समावेशन का मॉडल है, ‘सबका साथ, सबका विकासÓ का मॉडल है।