खेल

MI Vs LSG Eliminator : आकाश के “पंजे” से एमआई की एकतरफा जीत, LSG आईपीएल से बाहर

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही रोहित ब्रिगेड ने क्वालिफायर-2 मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां उसका सामना गुजरात टाइटन्स से होगा.

IPL 2023 MI VS LSG : लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2023 में खिताबी रेस से बाहर हो गई है. 24 मई (बुधवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित एलिमिनेटर मुकाबले में  लखनऊ को मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से हरा दिया. मुकाबले में लखनऊ को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 16.1 ओवरों में 101 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई (MI Vs LSG Eliminator) की जीत के हीरो आकाश मधवाल रहे जिन्होंने पांच रन देकर पांच विकेट लिए. 

टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ (MI Vs LSG Eliminator) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इम्पैक्ट प्लेयर आकाश मधवाल ने पारी के दूसरे ही ओवर में ओपनर प्रेरक मांकड़ को ऋतिक शौकीन के हाथों कैच करा दिया. फिर चौथे ओवर में लखनऊ टीम के इम्पैक्ट प्लेयर काइल मेयर्स को क्रिस जॉर्डन ने चलता कर दिया. दो विकेट जल्द गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस और कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 46 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला.

हालांकि इस साझेदारी के दौरान क्रुणाल (8 रन, 11 गेंद) टच में बिल्कुल नहीं दिखाई दिए. स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने टिम डेविड के हाथों कैच कराकर क्रुणाल की पारी का अंत किया. क्रुणाल के आउट होने के बाद लखनऊ ने आकाश मधवाल के एक ही ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट गंवाए. मधवाल ने पहले आयुष बडोनी को बोल्ड किया, फिर अगली गेंद पर निकोलस पूरन को चलता कर मुंबई को बड़ी कामयाबी दिलाई.

लखनऊ की टीम ने इसके बाद मार्कस स्टोइनिस का विकेट गंवा दिया, जो दुर्भाग्यशाली तरीके से रन-आउट हुए. स्टोइनिस ने 27 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा. यहां से लखनऊ के लिए जीतना असंभव सा था. के. गौतम और रवि बिश्नोई ने रन-आउट होकर पूरी तरह अपनी टीम को मुकाबले से बाहर करा दिया.

एमआई की शुरूआत भी रही खराब (MI Vs LSG Eliminator)

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई (MI Vs LSG Eliminator) की  शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. रोहित को अफगानी प्लेयर नवीन उल हक ने आयुष बडोनी के हाथों कैच कराया. रोहित ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल रहा. मुंबई ने इसके बाद ईशान किशन (15) का भी विकेट खो दिया, जो यश ठाकुर की गेंद पर चलते बने.

38 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की तूफानी पार्टनरशिप करके मुंबई को 100 रनों के पार पहुंचाया. दोनों ही खिलाड़ी नवीन उल हक के ओवर में पवेलियन लौट गए. सूर्या ने दो चौके और इतने ही सिक्स की मदद से 20 गेंदों पर 33 रन बनाए. वहीं ग्रीन ने 23 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. ग्रीन ने अपनी पारी में छह चौका और एक सिक्स लगाया.

यहां से तिलक वर्मा और टिम डेविड के बीच 43 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने मुंबई को फिर से मोमेंटम प्रदान किया. वर्मा ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए, जबकि डेविड के बल्ले से 13 रन निकले. आखिरी ओवरों में नेहाल वढेरा ने ताबड़तोड़ 23 रन बनाकर मुंबई को 182 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. वढेरा ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो सिक्स शामिल रहे. लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने चार और यश ठाकुर ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया.

Recent Posts

Namrata Malla : भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने बिकीनी पहनकर शावर लेते हुए पोस्ट किया सेक्सी वीडियो

Namrata Malla Video : भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा नम्रता मल्ला (Namrata Malla) सोशल मीडिया पर…

1 day ago

Sushmita Sen : सुष्मिता सेन ने अपने हार्ट अटैक को लेकर खोला ये बड़ा राज, बताया कैसे हुआ उनका दूसरा जन्म

Sushmita Sen On Her Heart Attack : पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita…

2 days ago

Surya Grahan 2024 : साल का दूसरा सूर्य ग्रहण इन 4 राशि वालों के जीवन में मचाएगा कोहराम

Surya Grahan : साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 (Surya Grahan 2024) को…

2 days ago

ITR Filing 2024 : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं, यहां जानिए पहला से लेकर आखिरी स्टेप

Income Tax Return :  इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक आ…

2 days ago

Rahul Dravid : राहुल द्रविड़ को IPL में कोचिंग के लिए ये 4 टीमें लगाएंगी पूरा जोर

Rahul Dravid coaching in IPL 2025 : भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में…

2 days ago

India Squad For Zimbabwe : टीम इंड‍िया के ज‍िम्बाब्वे दौरे के शुरुआती 2 मैचों के ल‍िए 3 बड़े बदलाव

India Squad For Zimbabwe T20 Series : भारतीय क्रिकेट टीम के ज‍िम्बाब्वे दौरे (India Squad…

2 days ago

This website uses cookies.