Friday, November 22, 2024
HomeदेशMayur Group : 26 किलो सोना, साढ़े चार करोड़ कैश… कारोबारी के...

Mayur Group : 26 किलो सोना, साढ़े चार करोड़ कैश… कारोबारी के घर मिला ‘खजाना’

Income Tax Raid News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मयूर ग्रुप (Mayur Group ) पर चौथे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. अब तक करीब 8 करोड़ रुपये का 26 किलो सोना और 4.5 करोड़ रुपये कैश बरामद हो चुका है. इसी के साथ 41 करोड़ की SAFTA शुल्क चोरी की बात भी सामने आई है. इस पूरी कार्रवाई में कई अनियमताएं और टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, 150 अधिकारियों ने 35 से ज्यादा जगहों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमे कुल 26.307 किलोग्राम वजन के जेवरात मिले हैं. इनमें से 15.217 किलोग्राम जब्त कर लिया गया है. इनकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा 4.53 करोड़ रुपये कैश मिला है, जिसमें 3.7 करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं.

41 करोड़ रुपये की SAFTA (South Asian Free Trade Area) शुल्क चोरी का भी पता चला है. इसके बारे में ग्रुप (Mayur Group ) के मालिक से विभाग के अधिकारियों ने घंटों तक पूछताछ की. इसके अलावा, M/S KPEL द्वारा 18 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद की बात सामने आई. अधिक खर्च दिखाने के लिए जो भी बोगस परचेजिंग की गई, आयकर विभाग के अधिकारियों ने डॉक्यूमेंट के साथ ग्रुप के मालिक से इस संबंध में पूछताछ की.