India Vs West Indies 4th T20 : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में (Yashasvi Jaiswal) 9 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की है. शनिवार (12 अगस्त) को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेल गए मैच में भारत को जीत के लिए 179 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने 18वें ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के चलते भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज रविवार को खेला जाएगा.
भारतीय टीम की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल रहे. गिल और यशस्वी ने 15.3 ओवर में 165 रनों की धमाकेदार साझेदारी की. गिल ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सिर्फ 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले फील्डिंग का न्योता मिलने के बाद गेंद अक्षर को थमाई और काइल मेयर्स ने उनके खिलाफ छक्का और चौका जड़ दिया. भारत को सफलता अर्शदीप ने दिलाई, जिन्होंने दूसरे ओवर में विकेटकीपर सैमसन के हाथों मेयर्स की पारी को खत्म किया. पहला विकेट गिरने के बाद किंग ने दो छक्के लगाए, लेकिन अर्शदीप ने उन्हें भी पवेलियन की राह दिखा दी.
फिर कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 57 रन कर दिया. सातवें ओवर में कुलदीप की पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन लॉन्ग-ऑन पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों लपके गए. वहीं पांचवीं गेंद पर कप्तान रोवमैन पॉवेल इस चाइनामैन गेंदबाज की गुगली पढ़ने में नाकाम रहे और स्लिप में खड़े शुभमन गिल को कैच दे बैठे.
चार विकेट गिरने के बाद शाई होप और शिमरॉन हेटमायर ने 49 रनों की साझेदारी करके वेस्टइंडीज का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया. होप तो आउट हो गए, लेकिन हेटमायर ने एक एंड संभाले रखकर वेस्टइंडीज को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. हेटमायर ने 39 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल रहे.