Friday, November 22, 2024
HomeखेलMatthew Wade : आस्ट्रेलिया को चैम्पियन बनाने वाले खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप...

Matthew Wade : आस्ट्रेलिया को चैम्पियन बनाने वाले खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट को कहा अलविदा

Matthew Wade Retirement : ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने अचानक ही संन्यास का एलान कर दिया है। वह साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, उन्होंने केवल रेड बॉल फॉर्मेट यानि कि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है।

इसका मतलब है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट्स यानि कि टी-20 और वनडे खेलना जारी रखेंगे। इसके साथ ही वह आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान करते हुए कहा, “सबसे पहले मैं अपने परिवार, अपनी वाइफ और बच्चों को उन सेक्रिफाइजेज के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जो उन्होंने मेरे क्रिकेट करियर के दौरान किए क्योंकि मैंने एक रेड बॉल क्रिकेटर के रूप में ऑस्ट्रेलिया और दुनिया की यात्रा की।

मैंने लॉन्ग फॉर्मेट के खेल से मिलने वाली चुनौतियों का पूरा आनंद लिया है। हालांकि, मैं सफेद गेंद वाला क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। लेकिन अपने देश के लिए खेलते समय बैगी ग्रीन पहनना मेरे करियर का हाईलाइट रहा।”

साल 2012 में टेस्ट डेब्यू करने वाले मैथ्यू वेड ने कुल 36 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने लगभग 30 की औसत से 1613 रन बनाए। इसमें चार शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे।

जहां उनका सर्विधिक स्कोर 117 रन रहा। हालांकि, मैथ्यू वेड रेड बॉल फॉर्मेट से ज्यादा व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में जलवे बिखेरे हैं। जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 97 वनडे मैचों में 1867 रन और 85 टी-20 मैचों में 1175 रन बनाए हैं। वेड साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे।