Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़MANU BHAKER VISITED BARNAWAPARA : ओलम्पिक विजेता मनु भाकर परिवार संग पहुंची...

MANU BHAKER VISITED BARNAWAPARA : ओलम्पिक विजेता मनु भाकर परिवार संग पहुंची बारनवापारा अभयारण्य, वन्य जीवों के स्वच्छन्द विचरण ने मोहा मन

BALODABAZAR News : भारतीय शूटर एवं एक ओलम्पिक में दो -दो पदक जीतकऱ इतिहास रचने वाली ओलम्पिक विजेता मनु भाकर रविवार को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित बारनावापारा अभयरण्य (MANU BHAKER VISITED BARNAWAPARA) पहुंची। उन्होंने परिवार संग वन भ्रमण और सफारी का लुत्फ़ उठाया। बारनावापारा अभयारण्य के घने जंगल एवं स्वच्छन्द विचरण करते हुए वन्य जीवों ने उन्हें खूब भाया।

उन्होंने अभयारण्य भ्रमण को अब तक की सबसे अच्छा अनुभूति बताते हुए विजिटिंग रजिस्टर दर्ज में किया। अभयारण्य में वनों का संरक्षण, साफ -सफाई,संतुलित पारिस्थितिक तंत्र तथा वन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहा।

गौरतलब है कि मनु भाकर 27 वीं अखिल भारतीय वन खेल खुद प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंची हैं। रायपुर से रविवार को बारनावापारा अभयारण्य भ्रमण क़ा आनंद लिया। सुश्री भाकर पेरिस ओलम्पिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीता है।

बार नवापारा अभयारण्य में घूमती मनु भाकर
वनों का सरंक्षण जरूरी (MANU BHAKER VISITED BARNAWAPARA)

ओलंपियन मनु भाकर ने बारनवापारा अभ्यारण्य को अच्छे से घूमा और यहां के वन्य प्राणियों के बारे में जानकारियां जुटाई. उन्होंने कहा कि इस वन अभ्यारण्य को घूमने के बाद मैंने वन के संरक्षण के महत्व को समझा है. यहां आकर मैंने खुद को प्रकृति के नजदीक पाया है. यह अभयारण्य काफी खूबसूरत है. यह काफी शानदार और बढ़िया अनुभव रहा.