Manipur News : मणिपुर के हालात को लेकर अब प्रदेश के भाजपा विधायक (Manipur Violence Bjp Mla) ही पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। मणिपुर से भाजपा विधायक पाओलिनलाल हाओकिप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मीडिया के सामने मणिपुर को लेकर दिए गए बयान की आलोचना की है।
भाजपा विधायक (Manipur Violence Bjp Mla) ने कहा कि 79 दिनों की हिंसा तो अलग, पीएम मोदी को इतनी बड़ी त्रासदी पर अपनी चुप्पी तोड़ने में एक हफ्ते का समय लग गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकताएं पूरी तरह से गलत हैं। मैंने पीएम मोदी से अमेरिका रवाना होने से पहले संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे उनसे मिलने का समय नहीं मिला।
भाजपा विधायक ने (Manipur Violence Bjp Mla) कहा कि मैं कूकी-जोमी समुदाय का प्रतिनिधि हूं, ऐसे में मुझे लगता है कि पीएम मोदी की प्राथमिकताएं पूरी तरह से गलत हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अमेरिकी यात्रा से समझौता किए बगैर पीएम मोदी इस मुद्दे को सुलझाने पर अपना ध्यान दे सकते थे, लोगों की वहां जान जा रही थी। लेकिन पीएम मोदी ने उसे नजरअंदाज किया।
पाओलिनलाल ने कहा कि हमने जनप्रतिनिधि के तौर पर पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा था। लेकिन हमे समय नहीं दिया गया, कोई जवाब ही नहीं दिया गया। आज भी हम उनसे मिलने का अवसर तलाश ररहे हैं ताकि उन्हें इस मसले की गंभीरता से अवगत करा सके।
गौर करने वाली बात है कि 10 कूकी विधायकों ने प्रदेश में हालात के लिए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सरकार के खिलाफ पत्र लिखा था। इन विधायकों में भाजपा विधायक पाओलिनलाल भी शामिल थे।
विधायकों का आरोप है कि 3 मई को शुरू हुई हिंसा के पीछे मैतेई समुदाय के लोग थे, इन लोगों को सरकार का समर्थन हासिल है, जिसकी वजह से प्रदेश दो हिस्सों में बंट गया।
पार्टी के रवैये से इतर जाते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि बतौर देश हमे पार्टी लाइन से अलग जाने की जरूरत है, क्योंकि यह मामला मानवाधिकार से जुड़ा है, यह मसले लोगों के स्वाभिमान को प्रभावित कर रहे हैं।