Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमMahua Liquor : अवैध महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

Mahua Liquor : अवैध महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

Raigarh News : लोकसभा चुनाव में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सरिया पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 4 हजार कीमत की अवैध महुआ शराब (Mahua Liquor) जब्त किया गया है। तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब (Mahua Liquor) का कारोबार जमकर चल रहा है। हालांकि इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के नए पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश पर सरिया थाना प्रभारी प्रमोद यादव द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब, जुआ-सट्‌टा पर कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में सरिया टीआई को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी सेत कुमार बरिहा पिता स्व बाला बरिहा 52 वर्ष निवासी ग्राम मारोदरहा द्वारा भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बांध की तरफ से बनाकर घर लेकर आ रहा। जिस पर थानेदार द्वारा तत्काल अपने पेट्रोलिंग टीम को दिशा निर्देश देकर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

जहां पेट्रोलिंग टीम द्वारा आरोपी को बांध के रास्ते पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास रखे एक प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर उसमें झिल्ली में 20 लीटर देशी हाथभट्टी महुआ शराब मिला जिसे जब्त कर आरोपी के खिलाफ 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।