Sunday, October 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़Mahanadi River : महानदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों के घरों...

Mahanadi River : महानदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों के घरों व खेतों में घुसा पानी, जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता

Raigarh News : पिछले 4 दिनों से हुए लगातार बारिश से महानदी (Mahanadi River) का जलस्तर बढ़ गया। इससे महानदी के किनारे के कई गांव के निचले इलाकों के कई किलो मीटर तक खेत खलियान पूरी तरह पानी में डूब गए तथा गांव में भी पानी भराव की स्थिति बन गई है। इससे नदी किनारे के कई गांव में भय का माहौल निर्मित हो गया जिसको देखते हुए शुक्रवार 4 अगस्त को क्षेत्र के समाजसेवी व जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने प्रभावित क्षेत्र के बोरीदा, ठेंगागुड़ी, पोरथ, तोरा, परसरामपुर, सुरसी आदि क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की है।

इस दौरान शंकरलाल अग्रवाल ने ग्रामीणों को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि रायगढ़ जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है एवं किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है एवं ग्रामीणों के मदद के लिए उनके साथ कार्यकर्ताओं की एक लंबी टीम भी जमीनी स्तर पर मुस्तैद है जो किसी भी परिस्थिति में ग्रामीणों की मदद के लिए खड़ी रहेगी।

प्रभावित (Mahanadi River) क्षेत्र के दौरा के दौरान उनके साथ सरिया क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता खीर सागर दास महाराज, मुरलीधर पाणिग्रही, सुनील शराफ, रायगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोरंजन नायक जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता दीपक मंडल युवा नेता अनिल प्रधान, मुकेश यादव सहित दो दर्जन से भी अधिक कार्यकर्ता साथ में उपस्थित रहे।

पिछले चार-पांच दिनों से लगातार हुए बारिश से छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र (Mahanadi River) के लगभग 9 पंचायत के 18 गांव जमीनी इलाका जलमग्न हो गया इससे क्षेत्र के किसान पूरी तरह प्रभावित हुए हैं एक ओर जहां जलभराव से खेतों में पानी भर गया वही सब्जी की खेती भी पूरी तरह से प्रभावित होगी जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की भारी संभावना है।

इस संबंध में कांग्रेसी नेता शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि लगातार बारिश के कारण महानदी का जलस्तर बढ़ गया है कई गांव में पानी भर जाने की स्थिति आ गई है ऐसे में ग्रामीणों के हाल-चाल जानने उनके बीच पहुंचा हूं। बारिश नहीं रुकी तो विषम परिस्थिति का सामना सभी लोगों को करना पड़ सकता है लोगों को अधिक से अधिक मदद मिल सके और आज के समय इस बात का जायजा लेने ग्रामीणों के बीच पहुंचा हूं।

अभी वर्तमान में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र के कुछ क्षेत्र जलमग्न हो गया है जो चिंता का विषय है निश्चित तौर पर किसानों को हो रहे नुकसान तथा अन्य असुविधा के संबंध में राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी। हमारी टीम भी ग्रामीणों के हर संभव मदद के लिए तैयार है जरूरत पड़ने पर ग्राउंड जीरो पर हमारे कार्यकर्ता ग्रामीणों के मदद के लिए काम करेंगे।