Thursday, November 7, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजLS Election Dates 2024 : देश में आज 3 बजे बजेगा चुनावी...

LS Election Dates 2024 : देश में आज 3 बजे बजेगा चुनावी बिगुल, यहां देखें Live

Loksabha Chunav Ghoshna Live : देश में लोकसभा चुनाव (LS Election Dates 2024) के साथ ही चार राज्यों के तारीखों की आज तीन बजे घोषणा होने जा रही है. इसकी घोषणा तीन बजे दिल्ली में चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने घोषणा करने वाली है. चुनाव की तारीखों से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) भारत निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंच चुके हैं. 

इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों (LS Election Dates 2024) का भी चुनाव आयोग कर सकता है. ये विधानसभा चुनाव ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से देशभर आचार संहिता लग गाएगी.

वहीं इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज देश के लिए बड़ा दिन है. क्योंकि चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान होने जा रहा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री रैली पर रैली कर केंद्र सरकार की योजनायों की घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं.

लोकसभा की 543 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग हो सकती है। 15 से 18 अप्रैल के बीच पहले फेज के लिए, जबकि आखिरी फेज में 19 मई को वोटिंग हो सकती है। 23 मई को रिजल्ट संभव है।

चुनाव आयोग ने लोकसभा और चार विधानसभा चुनावों के लिए 3.4 लाख केंद्रीय बलों की मांग की है। आयोग 97 करोड़ मतदाताओं के लिए देशभर में करीब 12.5 लाख मतदान केंद्र बना सकता है।