नेशनल डेस्क। मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है. महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए. अब दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया है. वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1174 रुपए देने पड़ेंगे. होली से पहले इसे आम आदमी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का इजाफा किया गया है. बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं. बता दें कि 6 जुलाई 2022 के बाद एलपीजी के दाम बढ़ाए गए है. तब से लेकर अब तक गैस सिलेंडर के दाम स्थिर थे.