Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजLPG Gas Cylinder Price : घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता होगा

LPG Gas Cylinder Price : घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता होगा

LPG Gas Cylinder Price Update : केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। हालांकि इस कटौती का फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वालों को मिलेगा। इस योजना के लाभार्थियों को पहले ही 200 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। यानी अब कुल सब्सिडी 400 रुपए हो जाएगी। कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी है।

उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।

उज्जवला योजना के अलावा अन्य लोगों को जून 2020 से LPG सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब बढ़कर 1103 रुपए का हो गया है।

उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता

आवेदक महिला होनी चाहिए।
महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
महिला BPL परिवार से होनी चाहिए।
महिला के पास BPL कार्ड तथा राशन कार्ड होना चाहिए।
आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।