Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिLok Sabha Election : 51 प्रतिशत वोट का लक्ष्य, हर गांव में...

Lok Sabha Election : 51 प्रतिशत वोट का लक्ष्य, हर गांव में एक-एक वोट पर चौतरफा पहरा बैठाएगी भाजपा, 11 फरवरी तक चलेगा ये अभियान

Raigarh News : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में हर गांव से 51 फीसदी वोट हासिल करने के लिए भाजपा 4 से 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान शुरू कर दी है। पार्टी ने इसके लिए चौतरफा घेराबंदी की रणनीति तैयार की है। हर गांव में एक-एक वोट पर चौतरफा पहरा बैठाने की तैयारी बीजेपी ने की है।

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के लिए भाजपा पूरी तरह से चुनाव की मोड में आ गई है। चुनाव की दृष्टिकोण से राष्ट्रीय स्तर पर नए-नए कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें बूथ लेवल तक लेकर जाना होगा केन्द्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस बूथ मैनेजमेंट को लेकर है तथा भारतीय जनता पार्टी का प्रर्दशन आने वाले लोकसभा चुनाव में 51% से भी अधिक वोट शेयर को साधने की दृष्टि से गांव चले अभियान की शुरुआत 4 फरवरी से कर दी गई जो 11 फरवरी तक चलेगी।

इस अभियान के तहत सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ में एक दिन के लिए 24 घंटे का प्रवास करना है। वहीं बूथों में बूथ समिति की बैठक लेकर विभिन्न सामाजिक,सांस्कृतिक, धार्मिक संगठनों के प्रमुखों से सम्पर्क साधना है। गांव चलो घर चलो अभियान को सफल बनाने के लिए रायगढ़ लोकसभा अंतर्गत सरिया मण्डल भाजपा की एकदिवसीय कार्यशाला सरिया स्थित सांस्कृतिक भवन में मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस कार्यशाला को मुख्य विषय वक्ता भाजपा रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने संबोधित करते हुए आवश्यक टिप्स दिए और कहा कि हम केन्द्र और राज्य सरकार के उपलब्धि भरे कार्यो को लेकर जनता के मन में कैसा प्रतिसाद है ये जानने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि विगत दस वर्षो में गरीब कल्याण,महिला सशक्तिकरण,अंतरवाह्य सुरक्षा, सांस्कृतिक उत्थान एवं विश्व में भारत के गौरव की वृद्धि सहित विकास के सभी अतुलनीय जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना है।

बैठक में मंडल के सभी 59 ग्राम एवं सरिया नगर हेतु प्रवासी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की घोषणा कर दी गई है।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री द्वय राधामोहन पाणिग्राही एवं चूड़ामणि पटेल ने किया। इस दौरान कार्यक्रम के मण्डल संयोजक गोविंद अग्रवाल,सह संयोजक अरूण शराप, दशरथ साहू, सेवक पटेल, मोतीलाल स्वर्णकार, लिंगेश्वर भोय, लोकनाथ नायक, राजकिशोर पाणिग्राही सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Neha Malik Hot Photoshoot : नेहा मलिक ने बिकनी में बोल्डनेस की सारी हदें की पार, फैंस के उड़ाए होश