Lizard vs Dogs Viral Video : अकेली छिपकली ने 4 कुत्तों को पिला दिया पानी, 18 सेकंड का वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

By admin
3 Min Read
Lizard vs Dogs Viral Video

सोशल मीडिया पर एक 18 सेकंड का वीडियो (Lizard vs Dogs Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़ी छिपकली चार कुत्तों का अकेले सामना करती नजर आ रही है। कुत्तों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद छिपकली अपनी ताकतवर पूंछ से उन्हें बार-बार पीछे हटने पर मजबूर कर देती है। वीडियो को लोग मजेदार और हैरान करने वाला बता रहे हैं और इसे लाखों लोग देख चुके हैं।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा और मजेदार वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। वायरल वीडियो में एक अकेली बड़ी छिपकली (Lizard vs Dogs Viral Video) चार कुत्तों के सामने डटकर खड़ी नजर आती है और देखते ही देखते पूरा मुकाबला अपने नाम कर लेती है। यह छिपकली बनाम कुत्ते वायरल वीडियो (Lizard vs Dogs Viral Video) इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

इसे भी पढ़ें : New Year 2026 Flowers : नए साल का स्वागत फूलों से, घर पर उगाइए ये 5 खूबसूरत फूल

वीडियो में देखा जा सकता है कि चार कुत्ते छिपकली को चारों ओर से घेरकर उस पर हमला करने की कोशिश करते हैं। कुत्ते जोर-जोर से भौंकते हैं और छिपकली को डराने का प्रयास करते हैं, लेकिन अगले ही पल कहानी पलट जाती है। छिपकली अपनी लंबी और मजबूत पूंछ को चाबुक की तरह घुमाकर कुत्तों पर पलटवार करती है।

जैसे ही कोई कुत्ता पास आने की कोशिश करता है, छिपकली (Lizard vs Dogs Viral Video) तुरंत अपनी पूंछ से वार करती है। इस अचानक हमले से कुत्ते पीछे हट जाते हैं। वीडियो में साफ दिखता है कि छिपकली एक कदम आगे बढ़ती है और कुत्ते डर के मारे पीछे भागते नजर आते हैं। कुछ ही सेकंड में चारों कुत्ते दूरी बनाकर सिर्फ भौंकते रह जाते हैं।

इसे भी पढ़ें : New Year 2026 Flowers : नए साल का स्वागत फूलों से, घर पर उगाइए ये 5 खूबसूरत फूल

यह वायरल वीडियो (Lizard vs Dogs Viral Video) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट होने के कुछ ही घंटों के भीतर वीडियो को 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। लोग कमेंट सेक्शन में छिपकली की हिम्मत और ताकत की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

कई यूजर्स मजाकिया अंदाज में लिख रहे हैं कि “अकेली छिपकली (Lizard vs Dogs Viral Video) ने चारों कुत्तों को पानी पिला दिया”, जबकि कुछ इसे प्रकृति का असली नियम बता रहे हैं। कुल मिलाकर यह वीडियो साबित करता है कि मुकाबला सिर्फ संख्या से नहीं, हिम्मत और फुर्ती से जीता जाता है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading