Ram Navami Holiday : छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से रामनवमी के चलते कल यानी बुधवार को छुट्टी घोषित (Holiday) की गई है। इस दौरान सारे सरकारी संस्थान, स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही सभी जिलों को आदेश की कॉपी भेज दी गई है। बता दें कि इससे पहले राज्य में रामनवमी पर सामान्य अवकाश होता था, लेकिन अब ये सार्वजनिक अवकाश होगा।
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रामनवमी पर शुष्क अवधि घोषित किया गया है। जिसके मद्देनजर पूरे प्रदेशभर में रामनवमी के दिन शराब दुकानें बंद रहेंगी। वहीं बीते दिनों सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने रामनवमीं के मौके पर 17 अप्रैल को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश (Holiday) घोषित करने की घोषणा की थी। इसके बाद जीएडी की ओर से आदेश जारी कर दिया है।