Kasdol News : एक घर में तेंदुआ घुस गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। वहीं, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर तेंदुए (Leopard Entered The House) को पकड़ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन नहीं पकड़ सके। तेंदुआ वन विभाग की टीम को चकमा देकर घर से निकल कर पहाड़ी में छुप गया।
वहीं, इससे पूरे गांव में दहशत को माहौल है।
बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम बया में एक तेंदुआ (Leopard Entered The House) बतख का शिकार करने के लिए एक घर में घुस गया। तेंदुए के घुसने की भनक घरवालों को लगने पर तुरंत दरवाजा बंद कर लिया, जिससे तेंदुआ घर के अंदर ही फंस गया।
इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। तेंदुए को पकड़ने की कोशिश वन विभाग की टीम ने किया, लेकिन तेंदुआ निकल गया और पहाड़ी में जाकर छिप गया।
जानकारी के मुताबिक, देवपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बया के चैन सिंह प्रजापति के घर पालतू बतक को खाने के लिए मंगलवार की सुबह लगभग चार एक तेंदुए का शावक घर में घुस गया। तेंदुआ द्वारा बतक के ऊपर हमला करने से पास में सो रहे चैन सिंह के कमरे में बतख घुस गया। उसके पीछे-पीछे तेंदुआ भी कमरे के अंदर चला गया। जहां पूरा परिवार सो रहा था।
बतख के चिल्लाने पर परिवार नींद से जाग गया और सब बाहर निकले और तुरंत बाहर से दरवाजा बंद कर दी। फिर इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को दी। ग्रामीणों ने फिर वन विभाग को सूचित किया।
जिस पर वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल देवपुर रेंजर पुष्पेंद्र साहू, बार रेंजर सुनील खोबरागड़े के साथ गांव पहुंचे। वन अमला तेंदुआ को घर से बाहर तो निकाल लिया, मगर पास की झाड़ी में ही छुप गया है जिसे वन विभाग की टीम पकड़ने में जुटी थी, लेकिन देर शाम तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका था।