Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमKrait Snake : बच्ची के साथ करैत सांप लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल,...

Krait Snake : बच्ची के साथ करैत सांप लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल, मासूम की नहीं बची जान

Ambikapur News : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर थानाक्षेत्र के ग्राम शोयदा में बीती रात जमीन में परिवारजनों के साथ सो रही छह वर्षीय बालिका को करैत (Krait Snake) सांप ने डस लिया।

बालिका के रोने की आवाज सुनकर पिता उठा तो बच्ची के गले में करैत लिपटा हुआ था। परिजन बच्ची के साथ सांप को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन बच्ची की जान नहीं बच सकी। बच्ची की मौत के बाद परिजनां ने सांप को भी मार दिया।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम शोयदा निवासी रामसिंह रजक का परिवार बीती रात घर की परछी में चटाई बिछाकर सोया थे। रात करीब 12 बजे 6 वर्षीय आनंदी रजक चीखने लगी।

रामसिंह ने उठकर देखा तो करैत सांप आनंदी के गले में लिपटा हुआ था। उन्होंने किसी तरह सांप को बच्ची के गले से निकाला उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।

आनंदी को जब लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बच्ची के साथ सांप को लेकर भी अस्पताल पहुंचे थे। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने सांप को भी मार डाला।

घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। इस दौरान सांप को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए।

सरगुजा संभाग में सर्पदंश से अधिकांश मौतें करैत (Krait Snake) सांप के कारण होती हैं। एक्सपर्ट की मानें तो यह सांप इतना जहरीला होता है कि इसके काटने पर मात्र कुछ ही घंटो में स्वस्थ्य व्यक्ति की मौत हो जाती है।

कॉमन करैत एक ऐसी प्रजाति है, जो कोबरा से पांच गुना ज्यादा जहरीली होती है। इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं। करैत के काटने की घटनाओं के शिकार वे लोग अधिक होते हैं जो जमीन पर सोते हैं। करैत (Krait Snake) रात को ही विचरण करता है।