Balrampur News ” रामानुजगंज लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से 2 करोड़ 68 लख रुपए लागत से डेढ़ किलोमीटर सड़क एवं आवश्यकता के अनुसार नाली का निर्माण जिला जेल रोड में कराया जा रहा है। नाली निर्माण के कार्य को लेकर कई बार वार्डवासियों के द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों शिकायत की वही अब सड़क निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार के द्वारा बरती जा रही लापरवाही एवं मन्थर गति को लेकर सघन आबादी वाले खोपा महुआ (Khopa) में वार्ड वासियों की परेशानी बढ़ गई है। सड़क को खुद कर छोड़ देने एवं सड़क किनारे मिट्टी गिरा देने के बाद धूल के गुब्बार से दिन भर वार्डवासी हलकान हो रहे हैं उनका रहना मुश्किल हो रहा है।
लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के द्वारा किस प्रकार से लापरवाही कार्य में बरती जा रही है वही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी किसी प्रकार से कार्य कराने एवं देखरेख करने में सुस्त है यह जिला जेल रोड में बना रहे सड़क निर्माण कार्य को देखकर समझ जा सकता है।
यहा नाली निर्माण का कार्य जैसे ही प्रारंभ हुआ वैसे ही कार्य के गुणवत्ता को लेकर वार्डवासी मुखर हो गए वार्डवासियों के मुखर विरोध के बाद कार्य में थोड़ा बहुत सुधार किया गया परंतु उसके बाद पुनः कार्य में उसी प्रकार की लापरवाही बरती जा रही है। अब सड़क निर्माण के लिए जहां-तहा सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है यहा तक की कार्य को आबादी वाले क्षेत्र में तेज गति से करके खत्म करना चाहिए।
वहा कार्य वार्डवासियों (Khopa) ने बताया कि डेढ़ सप्ताह से बंद है ऐसे में लोगों का यहां पर रहना मुहाल हो रहा है। वार्डवासियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कार्य को गुणवत्तापूर्ण तेजी से कराए जाने की मांग की है।
शासकीय महाविद्यालय जिला जेल रोड में स्थित है जहां 1 हजार से अधिक छात्र छात्राएं अध्ययन करते हैं। वही बालक, बालिका छात्रावास एवं निजी शैक्षणिक संस्था भी इसी रोड में संचालित है ऐसे में प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा पैदल आना जाना करते हैं। जिन्हें आने-जाने में काफी असुविधा हो रही है परंतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं
एफसीआई का गोदाम भी जिला जेल रोड में स्थित है वही इसी रोड में स्थित कृषि उपज मंडी समिति के प्रांगण में रामानुजगंज सहकारी समिति का धान खरीदी होता है ऐसे में बड़ी वाहने भी आना जाना करती है परंतु जिस प्रकार से ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है इससे सभी की परेशानी बढ़ गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी कार्य के देखरेख करने एवं कराने में सुस्त नजर आ रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 4 (Khopa) की पार्षद ललिता कश्यप ने कहा कि जिला जेल रोड में सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा जमकर मनमानी की जारी है जहां घनी आबादी है वहां काम तेजी से करना चाहिए परंतु वहां कार्य अत्यंत मंथर गति से हो रहा है जिससे पूरे वार्ड के लोग परेशान हैं। इसी सड़क से दिनभर से बड़ी संख्या में वाहने आना-जाना करती हैं ऐसे में अधूरा निर्माण से उड़ रहे धूल के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।
छात्र नेता शिव शंकर गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में प्रतिदिन पैदल आना-जाना करते हैं परंतु विगत कई माह से अधूरा सड़क एवं नाली निर्माण के कारण उड़ रहे धूल के कारण महाविद्यालय आने-जाने में सब धूल से नहा जा रहे हैं सभी को परेशानी हो रही है लोक निर्माण विभाग को तत्परता से इस पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के संचालक विवेक गुप्ता ने बताया कि जिला जेल रोड में ही हमारी संस्था संचालित हो रही है जहां करीब 200 छात्र छात्राएं प्रशिक्षणरत है जो प्रतिदिन पैदल आना-जाना करते हैं ऐसे में उन्हें आने-जाने में दिनभर उड़ रहे धूल के कारण परेशानी हो रही है। कृषि उपज मंडी समिति में रामानुजगंज समिति का धन भी खरीदी हो रहा है इस कारण दिन भर बड़ी संख्या वाहने चलती है धूल इतना उड़ रहा है कि रहना मुश्किल हो रहा है। लोक निर्माण विभाग को तत्काल तेजी से कार्य कराए जाने की आवश्यकता है।
जिला जेल रोड निवासी राकीब अंसारी ने कहा कि जब नाली का निर्माण शुरू हुआ था उसे समय ही गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं हो रहा था। जिसके बाद हम सब वार्डवासियों (Khopa) के द्वारा विभाग के अधिकारियों को लिखित में शिकायत की गई परंतु उसके बाद भी गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ वहीं अब सड़क के निर्माण के लिए डामरीकृत सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है जिससे दिनभर धूल से हम सब परेशान हो रहे हैं विभाग के अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं।