छत्तीसगढ़जांजगीरब्रेकिंग न्यूज

KBC के हॉट सीट पर नजर आएंगी जांजगीर चांपा की कल्पना सिंह, सेट पर 45 मिनट देरी से पहुंची तो सर बच्चन का क्या था रिएक्शन

जांजगीर। कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट में 6 सितंबर को छत्तीसगढ़ के चांपा के डीपीएस स्कूल की प्रिसिंपल कल्पना सिंह नजर आएंगी। बड़ी बात यह है कि 6 सितंबर को शिक्षक दिवस स्पेशल आयोजित होगा। जिसमें जांजगीर-चांपा जिले की शिक्षिक कल्पना सिंह प्रतिनिधित्व करेंगी। कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंचने का सपना महज सपना बनकर रह जाता है। करोड़ों में चंद लोग ही होते हैं जो वहां तक पहुंच पाते हैं। इनमें से एक हैं जिले के डीपीएस स्कूल की प्रिसिंपल कल्पना सिंह। 6 सितंबर को वे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देती नजर आएंगी। कार्यक्रम का प्रसारण रात 9 बजे होगा। केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने के लिए वें सीजन एक से लगातार प्रयास कर रही थी, 13 वें प्रयास में रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें सफलता मिली। कार्यक्रम की शूटिंग मुंबई फिल्म सिटी में 27 अगस्त को पूरी हो चुकी है। उन्होंने अच्छा खेला, लेकिन कितने सवालों के सही जवाब दिए और कितनी प्राइस मनी जीती इसका खुलासा उन्हाेंने नहीं किया। शो के तय नियमों के तहत प्रसारण तक इसकी जानकारी देने की मनाही है। हॉट सीट तक पहुंचने वाली ग्वालियर की कल्पना सिंह बीते 6 सालों चांपा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ है। उनके पिता राजेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पुलिस से रिटायर्ड व पति अजय सिंह ग्वालियर में शिक्षक हैं। शो में उनके साथ उनके बेटा अक्षत सिंह गए थे। केबीसी की टीम ने चांपा से मुंबई पहुंचने और वापस घर लौटने तक पूरा ख्याल रखा। कल्पना सिंह ने बताया शो से पहले अमिताभ बच्चन से उन्हें मिलने का मौका मिला।

 

13 वें सीजन में मिला हॉट सीट पर बैठने का मौका : 13वे सीजन में हॉट सीट पर पहुंचने के लिए उन्हें चार चरणों को पार करना पड़ा। रजिस्ट्रेशन के बाद 10 मई तक रोजाना पूछे जाने वाले सवालों के सही जवाब दिए। इसके बाद स्क्रीनिंग में ऑनलाइन पूछे गए सवालों के जवाब दिए। तीसरे चरण सबसे कठिन रहा इस दौरान ऑनलाइन ऑडिशन में नॉलेज टेस्ट के लिए 30 कठिन प्रश्न पूछे गए, अन्य औपचारिकताओं से भी गुजरना पड़ा। अंतिम और फाइनल राउंड में एक्सपर्ट की टीम ने उनका इंटरव्यू लिया। तब कही जाकर वे केबीसी के लिए शार्टलिस्ट हो सकी।

 

देरी होने पर नाराज नहीं हुए अमिताभ बच्चन : 
कल्पना सिंह ने बताया कि शो की शूटिंग के दौरान अचानक कैमरा मैन के रिंग टूटने से 45 मिनट तक शो रोकना पड़ा। इस दौरान बड़े विनम्रता से अमिताभ बच्चन ने शूटिंग रुकने का कारण पूछा और अपने रेस्ट रूम में चले गए। उन्होंने बताया कि इतने बड़े अभिनेता होने के बाद कीमती समय खराब होने पर उन्हें जरा भी गुस्सा नहीं आया।

 

फास्टेस्ट फिंगर फ़र्स्ट में सबसे आगे रहीं कल्पना
नए सीजन में सबसे बड़ा बदलाव फास्टेस्ट फिंगर फ़र्स्ट ट्रिपल टेस्ट राउंड में किया गया है। इस राउंड में बीते सीजन की तुलना में प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी है। यह पहला राउंड है, जिसमें पूछे गए सवाल का सबसे कम समय में सही जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है। इस राउंड में कल्पना सिंह ने सबसे पहले पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब दिए।

 

शिक्षकों के सम्मान में बजाई तालियां
कार्यक्रम से लौटने के बाद कल्पना सिंह ने बताया कि शिक्षक दिवस स्पेशल एपिसोड में कोविड के दौरान ऑनलाइन माध्यम से पढ़ा रही सभी शिक्षकों के सम्मान में अमिताभ बच्चन और दर्शकों ने तालियां बजाई। इस दौरान उन्होंने अपनी पोती आराध्या की ऑनलाइन क्लासेस और माता-पिता द्वारा की बात भी सेट पर बताई। पूरी शूटिंग के दौरान वे किसी न किसी बहाने से वे प्रतिभागियों को हंसाते रहे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button