ब्रेकिंग न्यूज

Jungle Safari : गर्मी में भालू पी रहे शरबत, बाघ के खाने में हुई कटौती

CG NEWS : नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी (Jungle Safari) में गर्मी को देखते हुए जानवरों से लेकर पक्षिओं की डाइट में बदलाव कर दिया गया है। बाघ की खुराक गर्मी को देखते हुए घटा दी गई है। अब उसे 12 किलो के बजाए सिर्फ 8 किलोग्राम ताजा मीट मिलेगा। इसी तरह भालूओं को खाने में केला, पपीता, खरबूज, ककड़ी के साथ पीने को शरबत दिया जा रहा है। जबकि शाकाहारी वन्यजीवों को केला, चना, फल्ली, पशु आहार आदि परोस रहे।

नया रायपुर स्थित नंदनवन जू और सफारी (Jungle Safari) में मैमल्स और रेप्टाइल्स सहित कुल 37 वन्यजीव प्रज़ातियों का खूबसूरत आशियाना है l इनमें बाघ, सिंह, भालू, हिरण, नीलगाय, तेंदुए ,सांभर, काला हिरण, बार्किंग हिरण समेत अन्य जानवर हैं। यहां बार वन्य प्राणियों के लिए चार बाड़े बनाए गए हैं, यहां पहुंचने वाले पर्यटक इन जानवरों को खुले में देख पाते हैं।

जंगल सफारी (Jungle Safari) प्रबंधन ने बताया कि गर्मी व बरसात के सीजन में निर्धारित भोजन के साथ वह संक्रमण की चपेट में न आएं, इसलिए सप्लीमेंट दिया जाता है। ठंड का मौसम शुरू होते ही कुछ पशु-पक्षियों का भोजन बढ़ा दिया जाता है तो कुछ का घटा देते हैं। मांस का सेवन करने वाले पशुओं के भोजन की मात्रा बढ़ती है। बदल रहे मौसम को देखते हुए पशु चिकित्सकों के अनुसार खाना दिया जा रहा है।

इस तरह का है डाइट : जंगल सफारी में टाइगर औ शेर को ठंड के दिनों में 11 से 12 किलो मांस खाने में दिया जाता था, लेकिन गर्मी शुरू होते ही 8 किलो दिया जा रहा है। तेंदुआ को एक दिन में चार किलो मांस दिया जाता था, जिसे अब तीन किलो कर दिया गया है। वहीं भालुओं के सुबह के खाने में बदलाव किया गया है। इन्हें सुबह सब्जी, भाजी, पपीता, खीरा, ककड़ी, कलिंदर, शरबत पिला रहे। इनमें पानी की मात्रा अधिक होती है। शाम को दलिया या चावल की खीर परोसी जा रही है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button