Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पीएचई विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से जल जीवन मिशन (JJM Yojna ) के अंतर्गत गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा है। जिले से लगातार गड़बड़ी और ठेकेदार के मनमानी की शिकायतें आ रही है। अब ग्राम पंचायत मितगई में जेजेएम के अंतर्गत चल रहे कार्य में अनियमितता का मामला सामने आया है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा।
ग्रामीणों ने बताया कि केसिंग पाइप को कांक्रीट की जगह मुरूम डाला जा रहा है। वही स्टैंड पोस्ट का भी कार्य मानक की अनुरूप नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्य अत्यंत गुणवत्ताविहीन है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को की मौके पर विभाग के अधिकारियों ने भी गुणवत्ताविहीन कार्य को लेकर नाराजगी जताते हुए कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि जल जीवन मिशन (JJM Yojna ) के अंतर्गत बलरामपुर रामानुजगंज जिले के सभी विकास खण्डों में लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है कार्य के गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाई जारी है। परंतु उसके बाद भी गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है।
ग्राम मितगई में स्टैंड पोस्ट का कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा था जिसका ग्राम वासियों ने विरोध किया एवं विभाग को सूचित किया गांव के पंच रामदास अगरिया, जगदेव अगरिया, सोहरत, मनोहर मरका, दिनेश यादव सहित गांव के अन्य लोगों ने बताया कि गांव के लोहार पारा, घुटरा पारा, पतरा पारा में स्टैंड पोस्ट के कार्य में ठेकेदार के द्वारा जमकर मनमानी की जारी है तीन बोरा सीमेंट की जगह देड बोरा सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। गिट्टी भी बहुत कम डाला जा रहा है ऐसे में कार्य कितने दिनों तक टिकाऊ रहेगा यह समझा जा सकता है।
सामान्य सभा की बैठक में उठा था मामला : जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में कई बार जिला पंचायत के सदस्यों के द्वारा जिले भर में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर जोर शोर से मामला उठाया था एवं गुणवत्ता में सुधार कार्य किए जाने की मांग की थी परंतु इसके बाद भी मनमानी रूप से कार्य कराए जाने का आरोप बंद नहीं हो रहा है।
बिहार के ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमानी : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेटिंग से बिहार के ठेकेदारों के द्वारा काम दिया जा रहा है और उनका भुगतान भी पहले किया जाता है बताया जा रहा है कि विभाग के अधिकारियों से बिहार के ठेकेदारों का तगड़ा सेटिंग है जिस कारण उनके द्वारा मनमानी की जा रही है।
कमिश्नर व कलेक्टर ने भी जताई थी नाराजगी : जल जीवन मिशन (JJM Yojna ) के कार्य में जिले में गुणवत्ता को लेकर कमिश्नर एवं तात्कालिक कुंदन कुमार, कलेक्टर विजय दयाराम के, वहीं वर्तमान कलेक्टर ने भी कई बार कार्य के गुणवत्ता को लेकर विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए एवं नाराजगी भी जताई थी। परंतु कमिश्नर कलेक्टर के नाराजगी के बाद भी विभाग के कार्य शैली में सुधार नहीं हो पा रहा है।