Balrampur News : जल संसाधन विभाग संभाग क्रमांक 2 रामानुजगंज भ्रष्टाचार एवं स्वेच्छाचारित को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहा है एक बार फिर से जल संसाधन विभाग (Jal Sansadhan Vibhag) के कर्मचारियों के द्वारा अपने ही विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विभाग के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौप वरिष्ठ लेखा लिपिक के कार्यालय में नहीं रहने का आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभार से हटाए जाने की मांग की है।
जल संसाधन संभाग (Jal Sansadhan Vibhag) क्रमांक 2 रामानुजगंज के अधिकारी कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सहायक ग्रेड दो रामभान मिश्रा को वरिष्ठ लेखा लिपिक का प्रभार जब से उन्हें मिला है तब से अंबिकापुर में ही रहते हैं। वहीं विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के फोन लगाने पर फोन तक नहीं उठाते हैं।
विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने कहा कि वरिष्ठ लेखा लिपिक के नियमित रूप से कार्यालय में नहीं आने से शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं वही हम सब अधिकारी कर्मचारियों को भी परेशानी शासकीय कार्य को संपादित करने में हो रही है।
वही जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को सौंप ज्ञापन में एसडीओ राजेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, अमृता सिंह, मुटूक धारी सिंह, जवाहर गुप्ता, रवीश दीप, चंद्रमणि प्रसाद यादव,अनवर अंसारी, दिनेश कुमार सिंह, सतीश कुमार, वीरेंद्र कुमार अनिल कुमार,खुर्शीद अंसारी, श्रीकांत मिश्रा, योगेश नगेसिया, अबरार अली अंसारी ,अहमद, रामसाय, सुजीत गुप्ता,छाया गुप्ता, अल्फरहा खान दीपंकर मंडल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी ने हस्ताक्षर किया।