Thursday, November 21, 2024
HomeखेलIpl Qualifier 1 : फाइनल के लिए आज सीएसके व जीटी के...

Ipl Qualifier 1 : फाइनल के लिए आज सीएसके व जीटी के बीच चेपॉक में भिड़ंत, धोनी पर पंड्या भारी…!

IPL 2023 GT VS CSK : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबला (Ipl Qualifier 1) आज डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल कर सीधे खिताबी मुकाबले का टिकट कटाना चाहेंगी। इस धमाकेदार मुकाबले में फैंस को गुरु एमएस धोनी और शिष्य हार्दिक पांड्या की टक्कर देखने को मिलने वाली है।

गुजरात टाइटंस ने दोहराया अपना प्रदर्शन साल 2022 के आईपीएल सीजन में लीग का हिस्सा बनने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने लगातार दूसरी बार प्वाइंट्स टेबल में टॉप करते हुए प्लेऑफ (Ipl Qualifier 1) के लिए क्वालिफ ाई किया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने पहले ही सीजन में सभी को चौंकाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। जबकि इस नए सीजन में भी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 14 लीग मैचों में से 10 में जीत हासिल की और टेबल टॉप कर प्लेऑफ के लिए क्वालिफ ाई किया।

धोनी की टीम ने की शानदार वापसी (Ipl Qualifier 1)


आईपीएल इतिहास की सबसे सफलतम टीम और चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने पिछले साल के प्रदर्शन को भूलाकर इस सीजन धमाकेदार वापसी की है। एमएस धोनी की कप्तान वाली सुपर किंग्स की टीम ने पिछले सीजन नीचे से दूसरे नंबर पर रहकर टूर्नामेंट खत्म किया था। लेकिन इस नए सीजन में टीम ने जोरदार वापसी करते हुए लीग स्टेज में 8 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खत्म कर प्लेऑफ (Ipl Qualifier 1) के लिए क्वालिफाई किया है।

जानिए दोनों टीमों का नॉकआउट मुकाबले में प्रदर्शन (Ipl Qualifier 1)


डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात और चार बार की विजेता चेन्नई की टीमों ने नॉक-आउट मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जहां गुजरात की टीम ने पिछले सीजन पहले (Ipl Qualifier 1) क्वालिफ ायर और फि र फ ाइनल जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया था। यानि टीम ने दोनों ही नॉक-आउट मुकाबलों में जीत हासिल की थी। जबकि सुपर किंग्स की टीम ने पिछले पंद्रह सीजन में कुल 12 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफ ाई किया है। इस दौरान टीम ने 24 मैचों में से 15 में जीत हासिल की है, जबकि 9 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

सुपर किंग्स पर हावी गुजरात टाइटंस


आईपीएल के पिछले सीजन ही लीग का हिस्सा बनने वाली गुजरात टाइटंस की टीम लीग की सबसे सफ ल टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी है। लीग के दो सीजन में दोनों टीमें तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। जिसमें शिष्य हार्दिक पांड्या की टाइटंस ने गुरु एमएस धोनी की सुपर किंग्स पर एकतरफ ा बढ़त बनाते हुए तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं। जबकि चेन्नई की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा।

इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सेंटनर।

गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, यश दयाल।


इम्पैक्ट प्लेयर- जोशुआ लिटिल, दासुन शनाका, साईं सुदर्शन।