Friday, November 22, 2024
HomeखेलIPL 2024 Points Table : पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर...

IPL 2024 Points Table : पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर बरकरार, जानें अन्य टीमों का हाल

Points Table IPL 2024 Update : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज हो गया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table ) पर होती हैं, क्योंकि लीग स्टेज तक सारी लड़ाई इसके लिए ही होती है. अंक और नेट रन रेट टीम की पोजीशन पर असर डालते हैं.

इस सीजन में आईपीएल की दस टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू, और सनराइजर्स हैदराबाद ट्रॉफी के लिए जंग लड़ रही है.

सोमवार को आईपीएल के 17वें सीजन का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की हैं.

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. आरसीबी की जीत के बाद प्वाइंट टेबल (IPL 2024 Points Table ) में कुछ उलटफेर हुआ है. हालांकि राजस्थान की टीम अब भी पहले नंबर पर बनी हुई है.

आईपीएल 2024 में पॉइंट टेबल की टॉप चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. राउंड-रॉबिन लीग फेज के समाप्त हो जाने के बाद प्लेऑफ़ की तस्वीर पूरी तरह से साफ होती है. पॉइंट टेबल में टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी.

पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table ) में नंबर 1 और नंबर 2 टीमें सीधे फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 1 में आपस में खेलेंगी. इसके बाद क्वालीफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. एलिमिनेटर मैच में पॉइंट टेबल की तीसरी और चौथी पोजीशन की टीमें खेलती है और विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से खेलेगी. इसके बाद फाइनल की टीमें तय होंगी.

आईपीएल 2024 अपडेटेड पॉइंट टेबल:

टीममैचजीतहारटाईरनरेटअंकनेट रनरेट
राजस्थान रॉयल्स110002+1.000
चेन्नई सुपर किंग्स110002+0.779
गुजरात टाइटन्स110002+0.300
कोलकाता नाइट राइडर्स110002+0.200
पंजाब किंग्स211002+0.025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु211002-0.180
सनराइज़र्स हैदराबाद101000-0.200
मुंबई इंडियंस101000-0.300
दिल्ली कैपिटल्स101000-0.455
लखनऊ सुपर जायंट्स101000-1.000