Categories: खेल

IPL 2023 GT vs CSK : गिल की धमाकेदार पारी से धोनी की रणनीति व चतुर कप्तानी फेल, चैम्पियन गुजरात की धाकड़ शुरुआत

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह भिड़ंत हुई, जहां मेजबान कप्तान हार्दिक पंड्या की ओर से टॉस जीतने के बाद चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जहां ऋतुराज गायकवाड़ की तूफ़ानी पारी के बूते सीएसके ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 5 विकेट शेष रहते आखिरी ओवर में रोमांचक अंदाज में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। हालांकि इस जीत में कप्तान हार्दिक के एक फैसले की बेहद अहम भूमिका रही। 

टॉस हारने के बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा तो एक बार फिर पिछले साल की सफल जोड़ी डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ पारी का आगाज करने के लिए आए। हालांकि इस बार कॉनवे को टीम ने सिर्फ 14 रन के संयुक्त स्कोर पर तीसरे ही ओवर में गंवा दिया था। लेकिन दूसरे छोर से ऋतुराज गयाकवाड़ बेहतरीन फॉर्म का मुजायरा करते हुए नजर आए। इस खिलाड़ी ने दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के बावजूद मात्र 50 गेंदों के भीतर ही 92 रन बना डाले। जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल थे। गायकवाड़ के अलावा कोई भी चेन्नई का बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया। बेन स्टोक्स, मोइन अली, अंबाती रायडू क्रमश: 7, 23 और 12 रन बनाकर आउट हुए। अंत में शिवम दुबे ने 19 तो एमएस धोनी ने 14 रन का योगदान देते हुए टीम को 178 के स्कोर पर पहुंचाया।

179 रन के लक्ष्य को सामने देखते हुए गुजरात की ओर से भी धमाकेदार शुरुआत की गई। ओपनिंग करने के लिए आए ऋद्धिमान साहा ने पहली गेंद पर ही गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया। दूसरे छोर पर शुभमन गिल ने भी उन्हीं के रंग में बड़े शॉट लगाए। मात्र 3.5 ओवर में इस जोड़ी ने 37 रन जोड़ लिए थे। हालांकि इस मौके पर साहा आउट हुए।

जिसके बाद केन विलियमसन को रिप्लेस कर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए साई सुदर्शन ने गिल के साथ 63 रन की साझेदारी कर गुजरात को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया था। 90 पर उनका विकेट गिरा, तो अगले 21 रन के भीतर कप्तान हार्दिक भी पवेलियन लौट गए। यहां से विजय शंकर के साथ गिल ने पारी को दोबारा पटरी पर लाना शुरू कर दिया। लेकिन वह जडेजा के हाथों बोल्ड हो गए। अंत में विजय शंकर(27) और राहुल तेवतिया(15*) ने अहम साझेदारी की, अंत में राशिद खान(10*) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में सभी को चौंकाते हुए विजय शंकर को प्लेइंग एलेवन में जगह दी, जिन्होंने अंत में आकर 21 गेंदों में 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इससे पहले उनके टीम में शामिल होने पर सवालिया निशान खड़ा हुआ था क्योंकि वह आईपीएल के इतिहास में अबतक कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन हार्दिक ने उन पर भरोसा कायम रखा। जिसकी एक बड़ी वजह ये रही कि आखिरी रणजी सीजन में इस खिलाड़ी ने शतकों की हैट्रिक भी लगाई थी।

Recent Posts

Namrata Malla : भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने बिकीनी पहनकर शावर लेते हुए पोस्ट किया सेक्सी वीडियो

Namrata Malla Video : भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा नम्रता मल्ला (Namrata Malla) सोशल मीडिया पर…

4 days ago

Sushmita Sen : सुष्मिता सेन ने अपने हार्ट अटैक को लेकर खोला ये बड़ा राज, बताया कैसे हुआ उनका दूसरा जन्म

Sushmita Sen On Her Heart Attack : पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita…

4 days ago

Surya Grahan 2024 : साल का दूसरा सूर्य ग्रहण इन 4 राशि वालों के जीवन में मचाएगा कोहराम

Surya Grahan : साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 (Surya Grahan 2024) को…

4 days ago

ITR Filing 2024 : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं, यहां जानिए पहला से लेकर आखिरी स्टेप

Income Tax Return :  इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक आ…

4 days ago

Rahul Dravid : राहुल द्रविड़ को IPL में कोचिंग के लिए ये 4 टीमें लगाएंगी पूरा जोर

Rahul Dravid coaching in IPL 2025 : भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में…

4 days ago

India Squad For Zimbabwe : टीम इंड‍िया के ज‍िम्बाब्वे दौरे के शुरुआती 2 मैचों के ल‍िए 3 बड़े बदलाव

India Squad For Zimbabwe T20 Series : भारतीय क्रिकेट टीम के ज‍िम्बाब्वे दौरे (India Squad…

4 days ago

This website uses cookies.