Wednesday, November 13, 2024
HomeखेलIPL का रोमांच:किंग्स इलेवन पंजाब की दमदार फील्डिंग, बाउंड्री पर पूरन की...

IPL का रोमांच:किंग्स इलेवन पंजाब की दमदार फील्डिंग, बाउंड्री पर पूरन की छलांग को जोंटी रोड्स का सलाम

 

पंजाब के निकोलस पूरन की शानदार फील्डिंग देखकर फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने दोनों हाथ उठाकर पूरन की तारीफ की।

आईपीएल का नौवां मैच रोमांच से भरपूर रहा। मुकाबले में छक्के-चौकों की बारिश हुई। लेकिन, इस मैच में पंजाब के निकोलस पूरन की कमाल की फील्डिंग ने सभी का दिल जीत लिया। बाउंड्री पर पूरन की छलांग को दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर जोंटी रोड्स ने भी सलाम किया।

गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि इससे बेहतरीन सेव उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा। मैच में राजस्थान के राहुल तेवतिया की पारी भी चर्चा में रही। तेवतिया ने अपनी आखिरी 12 बॉल पर 7 छक्कों के साथ 45 रन बनाकर पंजाब के हाथ से जीत छीन ली।

पूरन ने संजू सैमसन के बल्ले से निकले शॉट को बाउंड्री पर रोकने के लिए छलांग लगाई।
पूरन ने संजू सैमसन के बल्ले से निकले शॉट को बाउंड्री पर रोकने के लिए छलांग लगाई।
बॉल को बाउंड्री से पार जाने से रोकने के लिए पूरन कुछ सेकेंड के लिए हवा में ही रहे।
बॉल को बाउंड्री से पार जाने से रोकने के लिए पूरन कुछ सेकेंड के लिए हवा में ही रहे।
कैच करने के बाद पूरन ने बॉल को वापस मैदान में फेंक दिया।
कैच करने के बाद पूरन ने बॉल को वापस मैदान में फेंक दिया।
रिप्ले में साफ पता चला कि बॉल को रोकने के दौरान पूरन बाउंड्री लाइन से टच नहीं हुए।
रिप्ले में साफ पता चला कि बॉल को रोकने के दौरान पूरन बाउंड्री लाइन से टच नहीं हुए।
जबरदस्त फील्डिंग के लिए टीम के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
जबरदस्त फील्डिंग के लिए टीम के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
मैच में राजस्थान के राहुल तेवतिया भी छाए रहे। धीमी शुरुआत के बाद राहुल ने अपनी पारी की आखिरी 12 बॉल पर 45 रन बनाए।
मैच में राजस्थान के राहुल तेवतिया भी छाए रहे। धीमी शुरुआत के बाद राहुल ने अपनी पारी की आखिरी 12 बॉल पर 45 रन बनाए।
संजू सैमसन लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। उनके आईपीएल में 105 छक्के हो गए हैं।
संजू सैमसन लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। उनके आईपीएल में 105 छक्के हो गए हैं।
राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी मैच में शानदार फिफ्टी लगाई।
राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी मैच में शानदार फिफ्टी लगाई।
शेल्डन कॉटरेल को राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में राहुल तेवतिया ने 5 छक्के मारे। यहीं से मैच पंजाब के हाथों से निकल गया।
शेल्डन कॉटरेल को राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में राहुल तेवतिया ने 5 छक्के मारे। यहीं से मैच पंजाब के हाथों से निकल गया।
जीत के बाद राहुल तेवतिया को उनकी टीम के मेंबर्स ने कुछ अंदाज में बधाई दी।
जीत के बाद राहुल तेवतिया को उनकी टीम के मेंबर्स ने कुछ अंदाज में बधाई दी।
अब तक इस सीजन में 222 रन के साथ पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के पास ऑरेंज कैप है।
अब तक इस सीजन में 222 रन के साथ पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के पास ऑरेंज कैप है।
मयंक अग्रवाल ने शानदार 106 रन बनाए। पंजाब की ओर से यह 13वां शतक है। एक टीम की ओर से सबसे ज्यादा शतक के मामले में टीम ने बेंगलुरू की बराबरी कर ली है।
मयंक अग्रवाल ने शानदार 106 रन बनाए। पंजाब की ओर से यह 13वां शतक है। एक टीम की ओर से सबसे ज्यादा शतक के मामले में टीम ने बेंगलुरू की बराबरी कर ली है।
मैच के बाद मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन एक साथ नजर आए।
मैच के बाद मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन एक साथ नजर आए।