Multi Crop System : एक ही खेत में एक से अधिक फसलें उगाना किसानों के लिए (Intercropping Farming Tips) अत्यंत लाभदायक माना जा रहा है। कृषि वैज्ञानिकों और कृषि व किसान कल्याण विभाग ने बताया है कि इंटरक्रॉपिंग अपनाने से खेत की उत्पादकता बढ़ती है, लागत घटती है और किसानों की आय कई गुना बढ़ सकती है। एक ही खेत में फूल, सब्जी और दालों की खेती न केवल आय के कई स्रोत तैयार करती है बल्कि मिट्टी की सेहत भी बेहतर बनाती है।
इसे भी पढ़ें : Onion Seeds Online : प्याज की खेती के लिए ढूंढ रहे हैं बेस्ट किस्म? यहां से करें ऑर्डर सर्टिफाइड
सोशल मीडिया पर साझा की गई वैज्ञानिक सलाह
एग्रीकल्चर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा (Intercropping Farming Tips) की कि सब्जियों, दालों और फूलों की इंटरक्रॉपिंग किसान के लिए बहुउपयोगी साबित हो सकती है। इसकी मदद से मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और खेत का उपयोग अधिकतम स्तर पर किया जा सकता है। (Multi Crop System) कृषि विभाग का कहना है कि विविध फसलों के संयोजन से खेत में जोखिम भी कम होता है और एक फसल खराब होने पर दूसरी फसल से नुकसान की भरपाई हो सकती है।
Intercropping Farming Tips क्या है इंटरक्रॉपिंग
इंटरक्रॉपिंग एक कृषि तकनीक है जिसमें दो या उससे अधिक फसलें एक साथ उगाई जाती हैं। उदाहरण के तौर पर किसान (Intercropping Farming Tips) एक ही खेत में फूलों की कतार के बीच सब्जियां और किनारों पर दालों की बुवाई कर सकते हैं। भारत में यह तकनीक तेजी से लोकप्रिय हो रही है क्योंकि इससे खेत की उर्वरता सुधरती है और लंबे समय तक मिट्टी की गुणवत्ता बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें : Vegetable Farming Tips : सर्दियों में उगाएं ऑफ-सीजन सब्जियां, कम लागत में होगा मोटा मुनाफा, जानें पूरा प्रोसेस
Intercropping Farming Tips इंटरक्रॉपिंग के बड़े फायदे
एग्रीकल्चर इंडिया के अनुसार इंटरक्रॉपिंग तकनीक के कई वैज्ञानिक लाभ हैं
फसल विविधता से खाद्य सुरक्षा बढ़ती है
खेत का पूर्ण उपयोग होने से उत्पादन में सुधार
दालों जैसी फसलें नाइट्रोजन स्थिरीकरण से मिट्टी को उपजाऊ बनाती हैं
एक साथ कई फसलों की बिक्री से किसान की आय बढ़ती है
लागत कम होती है और खेती अधिक लाभदायक बनती है
खेत में कीट–रोग प्रकोप की संभावना घटती है
विशेषज्ञों का मानना है कि इंटरक्रॉपिंग तकनीक अपनाकर किसान एक ही खेत से डबल मुनाफा कमा सकते हैं और खेती को अधिक स्थायी और टिकाऊ (Intercropping Farming Tips) बना सकते हैं।







