Friday, November 22, 2024
HomeखेलIndian Team : आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का...

Indian Team : आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी हुए बाहर

India vs England Test Series : इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जहां पहले मुकाबले में इंग्लैंड और दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) ने जीत हासिल की। इस समय सीरीज एक-एक की बराबरी पर चल रही है।

सीरीज का अगला मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले आज सीरीज के अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का एलान किया गया। जहां एक बार फिर से पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का नाम टीम में शामिल नहीं है। विराट निजी कारणों की वजह से सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए घोषित किए गए भारतीय स्क्वॉड में अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ी सीरीज के पहले मुकाबले में चोटिल हो गए थे। इसकी वजह से वह विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी बहुत जल्द अपनी इंजरी से रिकवर हो गए।

हालांकि, राहुल और जडेजा का चयन जरूर किया गया है। लेकिन दोनों खिलाड़ियों का प्लेइंग-11 में खेलना फिटनेस अप्रूवल के बाद ही तय होगा। इसके अलावा आवेश खान की जगह युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को पहली बार टेस्ट टीम (Indian Team) में चुना गया है। जबकि दूसरे टेस्ट में इंजर्ड हुए श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया।

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।