Friday, November 22, 2024
HomeखेलTeam of the Year : आईसीसी की तीनों फॉर्मेट्स की टीम ऑफ...

Team of the Year : आईसीसी की तीनों फॉर्मेट्स की टीम ऑफ द ईयर में भारतीय खिलाडिय़ों का दबदबा

ICC Team of the Year 2023 : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2023 के लिए तीनों फॉर्मेट्स की टीम ऑफ द ईयर (Team of the Year) का एलान कर दिया है। आईसीसी ने इस तीनों फॉर्मेट्स की टीमों में उन खिलाड़ियों को जगह दी है। जिन्होंने पिछले साल इन फॉर्मेट्स में बेहद ही कमाल का प्रदर्शन किया है। हमेशा की तरह इस बार भी तीनों फॉर्मेट्स की टीम ऑफ द ईयर में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। तीनों फॉर्मेट्स में चुने गए 33 खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ी भारतीय हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स (Team of the Year) यानि की टेस्ट, वनडे और टी-20 में पिछले साल की बेस्ट टीमों में भारतीय खिलाड़ियों की भरमार है। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट की बेस्ट टीम में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के रूप में दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। जबकि वनडे फॉर्मेट की बेस्ट टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के रूप में कुल छह खिलाड़ी शामिल हैं।

इसके अलावा टी-20 फॉर्मेट की बेस्ट टीम (Team of the Year) में यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह के रूप में कुल चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। यही नहीं क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट को छोड़कर व्हाइट-बॉल फॉर्मेट की दोनों आईसीसी टीम ऑफ द ईयर की कमान भारतीय खिलाड़ियों के हाथ में है। जहां वनडे टीम की कमान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाथों में है। वहीं टी-20 फॉर्मेट का कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना गया है।

आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 : उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), आर अश्विन, मिचेल स्टार्क और स्टुअर्ट ब्रॉड।

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यॉन्सेन, एडम जंपा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

आईसीसी टी-20 टीम ऑफ द ईयर 2023 : यशस्वी जायसवाल, फिल साल्ट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रामजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगारवा और अर्शदीप सिंह।