Friday, November 22, 2024
HomeखेलIndia vs Bangladesh Test : पंत-गिल का शतकीय प्रहार, बांग्लादेश को मिला...

India vs Bangladesh Test : पंत-गिल का शतकीय प्रहार, बांग्लादेश को मिला बड़ा टारगेट

India vs Bangladesh 1st Test, Day 3 Live Score : भारतीय और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (India vs Bangladesh Test) गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुरू हुआ. आज इस मुकाबले का तीसरा दिन है. मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट दिया है.

भारत (India vs Bangladesh Test) ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत के लिए ऋषभ पंत ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए. यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा.

पंत के आउट होने के कुछ देर बाद शुभमन गिल ने भी शतक पूरा कर लिया. शुभमन 119 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं केएल राहुल भी 19 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद लौटे.

भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर स‍िमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड म‍िली थी.

भारत को दूसरी पारी में पहला झटका तीसरे ही ओवर में लग गया, जब कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद पर जाकिर हसन को कैच थमा बैठे. रोहित ने 5 रन बनाए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल तेज गेंदबाज नाहिद राणा की बॉल पर विकेटकीपर लिटन दास के हाथों लपके गए.

फिर भारत ने 67 रनों के स्कोर पर विराट कोहली का भी विकेट खो दिया. कोहली स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. कोहली ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी क्रीज पर जम गई है. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई.

भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंड‍िया ने धांसू खेल द‍िखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई है. ऐसे में उसका हौसला बुलंद है.