India vs Bangladesh 1st Test, Day 4 Live Score : भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को 280 रनों से हरा दिया. मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट दिया था.
टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम खेल के चौथे दिन (22 सितंबर) लंच से पहले 234 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम की जीत के हीरो आर. अश्विन रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट लिए. अश्विन ने इस मैच में शतक भी लगाया था.
अश्विन ने ही इसके बाद मोमिनुल हक को बोल्ड करके भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई. मोमिनुल (13) के आउट होने के समय बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 124 रन था. अश्विन ने विकेट्स लेने का सिलसिला जारी रखा और उन्होंने मुश्फिकुर रहीम (13) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. अश्विन ने पांचवीं बार रहीम को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है. रहीम के आउट होने के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.
मुकाबले के चौथे दिन नजमुल और शाकिब ने पारी को आगे बढ़ाया. दिन के पहले सत्र के शुरुआती घंटे में दोनों खिलाड़ियों ने सधी बल्लेबाजी की और भारत को विकेट नहीं लेने दिया. हालांकि दूसरे घंटे में भारतीय टीम ने वापसी की, जब शाकिब को अश्विन ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करा दिया. शाकिब (25) और नजमुल के बीच पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई.
भारतीय टीम को छठी सफलता जल्द ही मिल गई, जब लिटन दास (1) डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद अश्विन ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर इस पारी में अपना पांचवां विकेट लिया. वहीं नजमुल हुसैन भी जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने चक्कर में जसप्रीत बुमराह के हाथों लपके गए. नजमुल ने 127 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.