खेल

India Vs Afghanistan : भारत की वर्ल्ड कप में दूसरी जीत, अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

India Vs Afghanistan World Cup 2023 : भारत ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। भारत ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीता था। इस जीत के साथ टीम इंडिया के 4 पॉइंट्स हो गए और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 273 रन बनाए। टीम इंडिया ने 35 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर शतक लगाया। उन्होंने 131 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 56 गेंद पर 55 रन की नॉट आउट पारी खेली। उन्होंने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को 8 विकेट से मैच जिताया। विराट ने पारी में 6 चौके लगाए और श्रेयस अय्यर के साथ 68 रन की पार्टनरशिप भी की। श्रेयस 25 रन बनाकर नॉट आउट रहे। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन ने 47 रन बनाए। उन्हें राशिद खान ने आउट किया। ईशान ने रोहित के साथ 156 रन की पार्टनरशिप की।

 

रोहित ने 84 बॉल पर 131 रन बनाए : भारत से ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती ओवरों में ही अटैक करना शुरू कर दिया। उन्होंने 30 गेंद पर फिफ्टी और 63 गेंद पर सेंचुरी लगाई। वह 84 गेंद पर 131 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए। रोहित शर्मा  वनडे वर्ल्ड कप में 7 सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 44 पारियों में 6 शतक हैं। रोहित ने 2015 में एक और 2019 में 5 शतक लगाए थे। ये रोहित के वनडे करियर का 31वां शतक है। 

वनडे में सबसे ज्यादा शतक के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 30 शतक हैं। सबसे ज्यादा शतक के मामले में रोहित तीसरे नंबर पर पहुंचे। सचिन तेंदुलकर पहले (49 शतक) और विराट कोहली दूसरे (47 शतक) नंबर पर हैं।  रोहित ने अपनी फिफ्टी भी 30 गेंद पर ही पूरी कर ली थी। उन्होंने 63 गेंद पर शतक लगाया। वह भारत के लिए सबसे कम गेंदों पर वर्ल्ड कप शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 गेंद पर शतक लगाया था।

 

 अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने शानदार 80 रनों की पारी खेली. जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर 4 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट मिले. कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली.

वैसे दोनों ही टीमें 3 बार वनडे में आपस में भ‍िड़ी हैं, 2 बार भारत को जीत मिली है, एक मैच टाई रहा है. इसके इतर वर्ल्ड कप में दोनों ही टीम केवल एक बार 22 जून 2019 को साउथैम्पटन में एक दूसरे से भ‍िड़ी थीं. जहां भारत मोहम्मद शमी की हैट्र‍िक की वजह से 11 रनों से जीत पाया था. टीम इंड‍िया ने अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ जीत दर्ज की थी. वहीं अब उसका अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा

 

 

 

 

 

 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button