Friday, November 22, 2024
HomeखेलIND vs SA : भारत ने 297 रन का टारगेट दिया, सैमसन का...

IND vs SA : भारत ने 297 रन का टारगेट दिया, सैमसन का पहला शतक

IND vs SA 3rd ODI Live Score : भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को जीत के लिए 297 रन का टारगेट दिया है। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 7 ओवर में बिना नुकसान के 54 रन बना लिए हैं। टोनी डी जॉर्जी और रीजा हेंड्रिक्स क्रीज पर है। इससे पहले, भारतीय टीम ने पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए।

विकेटकीपर संजू सैमसन (IND vs SA) ने 114 बॉल पर 108 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जमाए। यह संजू के वनडे करियर का पहला शतक है। तिलक वर्मा ने 52 रन की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया। रिंकू सिंह ने 27 बॉल पर 38 रन की पारी खेली। ब्युरन हेन्ड्रिक्स ने 3 विकेट चटकाए, जबकि नांद्रे बर्गर को 2 विकेट मिले। वायन मुल्डर, केशव महाराज और लिजाद विलियमस को एक-एक विकेट मिले।

डेथ ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 93 रन बनाए, लेकिन टीम को 5 झटके भी लगे। आखिर के 10 ओवर्स में संजू सैमसन ने वनडे करियर की पहली सेंचुरी पूरी की, जबकि तिलक वर्मा ने पहला अर्धशतक जमाया। रिंकू सिंह ने 27 बॉल पर 38 रन जोड़े। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर खास प्रदर्शन नहीं कर सके।

पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद संजू सैमसन ने अहम पारी खेली। उन्होंने केएल राहुल के साथ 52 और तिलक वर्मा के साथ शतकीय साझेदारी करके स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। मिडिल ओवर में टीम इंडिया ने 144 रन बनाने में सिर्फ एक विकेट गंवाया। 40वें ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 59/3 रहा।