खेल

Ind Vs Sa : टीम इंडिया का सबसे बड़ा सरेंडर, 11 बॉल में गंवाए 6 विकेट, 7 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला

IND vs SA 2nd Test Live Scorecard : भारतीय टीम जिस टेस्ट मैच (Ind Vs Sa) की शुरुआत ऐतिहासिक तौर पर की थी, वहां पर खुद ही शर्मनाक प्रदर्शन कर दिया है. केपटाउन में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने पहले साउथ अफ्रीका को 55 पर ऑलआउट किया, बाद में खुद भी 153 पर ऑलआउट हो गई. शर्मनाक बात ये रही कि टीम इंडिया के आखिरी 6 विकेट बिना रन जोड़े हुए बने थे.

टीम इडिया के इस सरेंडर की हर ओर आलोचना हो रही है, क्योंकि एक ओर जहां लग रहा था कि टीम इंडिया अपनी लीड को 200 रनों तक ले जाएगी, वहां वो लीड सिर्फ 98 के स्कोर पर ही जा रुकी. भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने तेज़ शुरुआत दिलवाई थी, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम बुरी तरह एक्सपोज़ हो गई.

टीम इंडिया (Ind Vs Sa) के पतन की शुरुआत लुंगी नगीदी के ओवर से हुई, जब उन्होंने अपनी बाउंसर बॉल पर केएल राहुल का विकेट गिरा. इसके बाद ना जाने टीम इंडिया को क्या हुआ कि अगली 10 बॉल में पूरी टीम ही ऑलआउट हो गई. केएल राहुल के बाद रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और विराट कोहली भी आउट होते चले गए.

साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) की ओर से इस पहली पारी में कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए और एक विकेट रनआउट के तौर पर गिरा. इस पारी में टीम इंडिया के कुल 7 बल्लेबाज़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और ज़ीरो पर ही आउट हुए. इनमें यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार रहे.

इस तरह गिरे टीम इंडिया के विकेट-

  • 1-17, यशस्वी जायसवाल 2.1 ओवर
  • 2-72, रोहित शर्मा 14.2 ओवर
  • 3-105, शुभमन गिल 20.6 ओवर
  • 4-110, श्रेयस अय्यर 22.2 ओवर
  • 5-153, केएल राहुल 33.1 ओवर
  • 6-153, रवींद्र जडेजा 33.3 ओवर
  • 7-153, जसप्रीत बुमराह 33.5 ओवर
  • 8-153, विराट कोहली 34.2 ओवर
  • 9-153, मोहम्मद सिराज 34.4 ओवर
  • 10-153, प्रसिद्ध कृष्णा 34.5 ओवर

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button