Friday, November 22, 2024
HomeखेलInd vs Pak : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कैंडी में ‘रेड अलर्ट’,...

Ind vs Pak : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कैंडी में ‘रेड अलर्ट’, महामुकाबले पर मंडरा रहा बड़ा खतरा

India vs Pakistan Asia Cup Match : पाकिस्तान (Ind vs Pak ) ने जिस धमाकेदार अंदाज में एशिया कप 2023 में अपना आगाज किया है, उसने 2 सितंबर के लिए फैंस के बीच उत्साह और उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. ऐसा हो भी क्यों ना, आखिर 2 सितंबर को टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला जो है- भारत बनाम पाकिस्तान.

सात बार की चैंपियन भारत (Ind vs Pak ) और 2 बार की चैंपियन पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में ये मुकाबला खेला जाना है, जो कि वर्ल्ड कप में इन दोनों की टक्कर के टीजर की तरह होगा. फैंस की इस उत्सुकता और मुकाबले को लेकर बन रही हाइप पर बाहरी ताकत के असर का खतरा मंडरा रहा है. ये बाहरी ताकत है- कैंडी का मौसम, जो अगले दो दिनों में अपनी दखल से हालात बिगाड़ सकता है.

मुल्तान में पाकिस्तान (Ind vs Pak ) और नेपाल के बीच पहले मैच के साथ एशिया कप की शुरुआत हुई लेकिन टूर्नामेंट के कई बड़े मुकाबले श्रीलंका में ही होने हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टक्कर सबसे अहम है. श्रीलंका के बीच में बसे शहर कैंडी में शनिवार 2 सितंबर को ये टक्कर होनी है. इस मुकाबले से पहले गुरुवार 21 अगस्त को भी कैंडी में शाम करीब 4 बजे के बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. आशंका यही है कि शुक्रवार तक ये स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है.

श्रीलंका के मौसम विभाग ने भारत (Ind vs Pak ) और पाकिस्तान की टीमों और इन दोनों के करोड़ों फैंस को निराश करने वाला अनुमान जारी किया है. इसके मुताबिक, मध्य श्रीलंका से लेकर दक्षिणी हिस्से तक अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में इन इलाकों में करीब 100 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है और इसमें पूरा कैंडी शामिल है. वैसे तो ये रेड अलर्ट फिलहाल शुक्रवार 1 सितंबर को दोपहर 1 बजे तक के लिए है लेकिन इसके बाद भी बारिश होने का अनुमान है.

वहीं 2 सितंंबर यानी मैच वाले दिन के लिए मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शाम 5 बजे के बाद से लगातार बारिश होती रहेगी, जो धीरे-धीरे शुरू होते हुए तेज हो जाएगी. मैच भारतीय समय के अनुसार दिन में 3 बजे से शुरू होना है और उस वक्त कैंडी के आसमान पर बादल लगे रहने की उम्मीद है लेकिन इसके बाद बारिश शुरू होगी और यहां से मामला बिगड़ सकता है.