India vs Nepal Weather Forecast : टीम इंडिया आज 4 सितंबर सोमवार को एशिया कप 2023 का दूसरा मैच नेपाल (IND vs NEP) के खिलाफ खेलेगी. भारत ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया था. अब टीम इंडिया दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर नेपाल के खिलाफ खेलेगी. भारत और नेपाल के बीच होने वाला मैच भी बारिश की चपेट में आता दिख रहा है.
कैसा रहेगा कैंडी का मौसम : कैंडी में 4 सितंबर को अच्छे मौसम के संकेत नहीं मिल रहे हैं. वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह बारिश के करीब 80 प्रतिशत तक चांस हैं. हालांकि दिन बढ़ने के साथ-साथ बारिश कम होने के भी आसार हैं. लेकिन शाम में एक बार फिर ज़्यादा बारिश भी उम्मीद जताई जा रही है.
ऐसे में भारत (IND vs NEP) और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश दखल दे सकती है. वहीं दिन के दौरान तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है और आर्द्रता करीब 80 प्रतिशत तक हो सकती है.
बारिश की वजह से रद्द हो चुका है पहला मैच : भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना पहला मैच शनिवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें सिर्फ एक पारी का ही खेल हो सका था और फिर बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा था. ऐसे में अगर भारत का दूसरा मुकाबला भी रद्द होता है, तब भी टीम इंडिया सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.