Sunday, October 6, 2024
HomeखेलIND Vs ENG : भारतीय गेंदबाजों के सामने अंग्रेज बल्लेबाजों का सरेंडर,...

IND Vs ENG : भारतीय गेंदबाजों के सामने अंग्रेज बल्लेबाजों का सरेंडर, 129 पर ही ढेर

IND Vs ENG Live Score, World Cup 2023 :  भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है। टीम आखिरी बार 2003 में डरबन के मैदान पर 82 रन से जीती थी।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इंग्लिश बैटर भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाते नजर आए। मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा। 

इंग्लैंड को 100 रन से हराकर भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया। टीम सभी 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ नंबर-1 पर है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम 10वें नंबर पर ही है। टीम को 6 में से एक ही मुकाबले में जीत मिली है।

 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड (IND Vs ENG) से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. 

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में इंग्लैंड को 230 रन का टारगेट दिया है। जवाब में इंग्लैंड ने 26 ओवर में 6 विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। क्रिस वोक्स और लियम लिविंगस्टन क्रीज पर हैं। मोईन अली 15 रन बनाकर कॉट बिहाइंड हुए, उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा।

शमी 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट ले चुके हैं, उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को भी बोल्ड किया था। जोस बटलर 10 रन बनाकर बोल्ड हुए, उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। इससे पहले, जसप्रीत बुमराह ने जो रूट (0 रन) और डेविड मलान (16 रन) के विकेट लिए। रूट और स्टोक्स वल्र्ड कप में पहली बार जीरो पर आउट हुए हैं।

230 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी रही। 4 ओवर में टीम ने 26 रन बना लिए थे, मोहम्मद सिराज के 2 ओवर में तो 18 रन बन गए। लेकिन 5वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लगातार गेंदों पर डेविड मलान और जो रूट के विकेट लेकर भारत को ब्रेक-थ्रू दिलाया।

बुमराह के बाद अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी बॉलिंग करने आ गए। उन्होंने ओवर में 3 रन दिए, अगला ओवर मेडन रहा। स्पेल कंटीन्यू कर रहे शमी ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया। 9वां ओवर में बुमराह ने फि र मेडन फेंका और 10वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया।

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन पर बनाए। यह भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले टीम ने 1999 में बर्मिंघम के मैदान पर 8 विकेट पर 232 रन बनाए थे।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। भारतीय टीम से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली। उनसे पहले, शुभमन गिल 9, विराट कोहली 0 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लिश टीम से डेविड विली ने तीन विकेट लिए। आदिल रशीद और मार्क वुड ने 2-2 विकेट लिए।

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम (IND Vs ENG) का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी है, वहीं इंग्लैंड अबतक पांच में चार मुकाबले गंवा चुका है और वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुका है. इसके बावूजद इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है. वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड का मुकाबला यूं भी एकतरफा नहीं होता.

इतिहास बताता है कि वर्ल्ड कप में अब भी इंग्लैंड (IND Vs ENG) के आंकड़े बेहतर हैं. 8 मैचों में से तीन में भारत जीता है, 4 में इंग्लैंड और 1 मैच टाई रहा है. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को आखिरी जीत साल 2003 में मिली थी. मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

भारत की प्लेइंग -11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 : डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.

https://www.instagram.com/reel/Cy-k-bIvxXP/?utm_source=ig_embed&ig_rid=dbe1dbc6-1850-4568-89ed-037900e7775d