Friday, October 18, 2024
HomeखेलIND vs BAN : बांग्लादेशी अटैक के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके...

IND vs BAN : बांग्लादेशी अटैक के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, 11 रन पर गिरे 6 विकेट

India W vs Bangladesh W : बांग्लादेश ने भारतीय महिला टीम (IND vs BAN) को तीसरे टी20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया है. पहली बार विमंस क्रिकेट में बांग्लादेश ने घर में टीम इंडिया को हराया. वहीं टी20 क्रिकेट में 16 मैचों में बांग्लादेश की भारत पर ये तीसरी ही जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 9 विकेट पर महज 102 रन ही बना पाई.

बांग्लादेश (IND vs BAN) ने भारत के दिए टारगेट को 10 गेंद पहले ही 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत को मीरपुर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 4 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने का उसका ख्वाब भी टूट गया. भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की.

बुरी तरह से फ्लॉप रहीं स्टार बल्लेबाज
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, मगर उसका ये फैसला गलत साबित हुआ. बांग्लादेशी अटैक के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. 6 विकेट तो भारत ने महज 11 रन पर ही गंवा दिए थे. भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए. उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 रन बनाए. स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा जैसी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहीं.

11 रन पर भारत के गिरे 6 विकेट
मांधना, शेफाली और जेमिमा के आउट होने के बाद हरमनप्रीत ने पारी संभाल रखी थी, मगर 91 रन पर उनके रूप में भारत को चौथा झटका लगा. इसके बाद तो पूरी भारतीय पारी ही लड़खड़ा गई. 11 रन पर भारत ने 6 विकेट गंवा दिए. भारत ने पारी की आखिरी गेंद पर अपना 9वां विकेट गंवाया. इसी के साथ पारी भी 102 रन पर ही थम गई. राबिया खान ने 16 रन पर 3 विकेट लिए.

सुल्ताना के नाम बांग्लादेश की जीत
जवाब में उतरी बांग्लादेश (IND vs BAN) की शुरुआत भी कुछ खास अच्छी नहीं रही, मगर शामिमा सुल्ताना की 42 रन की पारी के दम पर बांग्लादेश ने कमाल की जीत हासिल की. सुल्ताना प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. जबकि हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं. उन्होंने इस सीरीज में कुल 94 रन ठोके.