खेल

IND VS AUS : टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हारने की आदत है, आंकड़े बता रहे हैं हकीकत

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को उसके घर में हराना कभी भी आसान नहीं रहा है. ये टीम अपने घर में शेर है लेकिन ऐसा नहीं है कि इस टीम को अपने घर में हार नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को ही भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में हराया है. इस हार के बाद ऐसा लग रहा है कि भारत को अपने घर में वनडे में ऑस्ट्रेलिया से हारने की आदत सी हो गई है. आंकड़े तो फिलहाल यही बयां कर रहे..ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को चेन्नई में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारत को 21 रनों से हरा दिया और इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. भारतीय टीम अपने घर में पिछली 49 वनडे सीरीजों में से तीन ही हारी हैं और ये तीनों सीरीज उसे ऑस्ट्रेलिया ने ही हराई हैं. (PTI Photo)ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को चेन्नई में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारत को 21 रनों से हरा दिया और इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. भारतीय टीम अपने घर में पिछली 49 वनडे सीरीजों में से तीन ही हारी हैं और ये तीनों सीरीज उसे ऑस्ट्रेलिया ने ही हराई हैं. मौजूदा सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2018-19 में पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से पटखनी दी थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 2009-10 में  भारत दौरे पर थी और सात मैचों की वनडे सीरीज में 4-2 से जीत हासिल करने में सफल रही थी. 2007-08 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में 4-2 से हराया था. साल 2000-01 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में 3-2 से हराया था. (PTI Photo)मौजूदा सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2018-19 में पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से पटखनी दी थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 2009-10 में भारत दौरे पर थी और सात मैचों की वनडे सीरीज में 4-2 से जीत हासिल करने में सफल रही थी. 2007-08 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में 4-2 से हराया था. साल 2000-01 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में 3-2 से हराया था.  जहां तक इन दोनों टीमों के बीच 2019 से अब तक भारत में खेली गईं तीन वनडे सीरीजों की बात हो तो इसमें दो में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. इन दोनों सीरीज में एक बात समान रही है और वो ये है कि दोनों सीरीज में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया था और फिर वापसी करते हुए सीरीज जीती. 2019 में ऑस्ट्रेलिया पहला मैच हार गई थी और हाल ही में खत्म हुई सीरीज में भी ये टीम पहला मैच हारी थी. (PTI Photo)जहां तक इन दोनों टीमों के बीच 2019 से अब तक भारत में खेली गईं तीन वनडे सीरीजों की बात हो तो इसमें दो में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. इन दोनों सीरीज में एक बात समान रही है और वो ये है कि दोनों सीरीज में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया था और फिर वापसी करते हुए सीरीज जीती. 2019 में ऑस्ट्रेलिया पहला मैच हार गई थी और हाल ही में खत्म हुई सीरीज में भी ये टीम पहला मैच हारी थी. इस सीरीज में हार के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी रिकॉर्ड पर भी ब्रेक लगा है. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत में लगातार 14 द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं. ये आंकड़ा 15 हो सकता था लेकिन लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा नहीं होने दिया और भारत को हालिया सीरीज में हरा कप्तान रोहित के घर में चले आ रहे विजयी रथ को रोक दिया.(PTI Photo)इस सीरीज में हार के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी रिकॉर्ड पर भी ब्रेक लगा है. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत में लगातार 14 द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं. ये आंकड़ा 15 हो सकता था लेकिन लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा नहीं होने दिया और भारत को हालिया सीरीज में हरा कप्तान रोहित के घर में चले आ रहे विजयी रथ को रोक दिया.

 

 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button