Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजIMD Monsoon Rainfall Update : छत्तीसगढ़-एमपी समेत 6 राज्यों में भारी बारिश...

IMD Monsoon Rainfall Update : छत्तीसगढ़-एमपी समेत 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Chhattisgarh Weather News : छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश समेत 6 राज्यों में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट (IMD Monsoon Rainfall Update) जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में चार अगस्त तक तेज बारिश होगी। वहीं उत्तर प्रदेश में 3 से 5 अगस्त तक बारिश की संभावना है। त्रिपुरा में अगले पांच दिन लगातार बारिश हो सकती है।

मध्य महाराष्ट्र में भी तीन से चार दिनों के लिए बारिश की संभावना (IMD Monsoon Rainfall Update) जताई गई है। गुजरात में 4 और 5 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा तटीय कर्नाटक में 2 से 4 अगस्त तक बारिश होगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान में 2 से 5 अगस्त तक बारिश की आशंका जताई गई है।

इधर, कोलकाता में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें डूब गई हैं। वहीं, हिमाचल में लैंडस्लाइड होने से नेशनल हाईवे को बंद किया गया है। उत्तराखंड में अलकनंदा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया। इस दौरान पुल पर काम कर रहा एक मजदूर नदी में बह गया। मजदूर की तलाश की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए रेड अलर्ट : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने रायगढ़, कोरबा और सरगुजा के लिए रेड और जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज और सरगुजा, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा के लिए यलो अलर्ट (IMD Monsoon Rainfall Update) जारी किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है वहां मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। रायपुर में देर रात से हल्की बारिश हो रही है जो सुबह तक जारी है।