Kasdol News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की कसडोल पुलिस ने बुधवार को ग्राम फुरफुन्दी मे गवघट नाला के पास छापामारा। इस दौरान वहां का नजारा देख पुलिस के ही होश उड़ गए। दरअसल, पुलिस को वहां महुआ शराब बनाने की सूचना मिली थी, मौके पर खाकीवर्दीधारी पहुंचे तो वहां पूरा अवैध महुआ शराब फैक्ट्री (Illegal Mahua Liquor Factory) संचालित होना पाया।
दो आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में महुआ लहान और शराब (Illegal Mahua Liquor Factory) जप्त किया गया। पुलिस ने शराब बनाने वाले कई उपकरण के साथ में 600 सौ क्विंटल महुआ लहान को नष्ट किया। वहीं पुलिस ने आरोपित शत्रुहन बरिहा (30) और परदेशी बरिहा (25) दोनों निवासी ग्राम फुरफुन्दी को पकड़ा है।
आरोपितों से 150 लीटर महुआ शराब एवं महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल बर्तन, ड्रम इत्यादि सामान जब्त किया गया है। इसके अलावा घटनास्थल से महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल 600 किलोग्राम महुआ पास बरामद किया गया जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया है।
कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा ने बताया कि यहां लबे समय से मिनी महुआ शराब फैक्ट्री (Illegal Mahua Liquor Factory) संचालित करने की सूचना मिल रही थी। पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही थी।
बुधवार को मुखबिर ने सूचना दी कि गवघट नाला के पास कुछ लोग भारी मात्रा में महुआ शराब बना रहे हैं, जिस पर टीआई रितेश मिश्रा प्रधान आरक्षक भीम साहू, दिनेश रात्रे, आरक्षक राजकुमार केंवट, पीलेश कुर्मी, मृत्युजय महिलागे और प्रताप बंजारे को लेकर मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए आरोपितों को पकड़ा। बता दें कि नगर सहित अंचल के गांवों में हर गली मोहल्ले पर महुआ शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। गांवों में खुलेआम शराब बनाई और बेची जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग पर सह देने के आरोप लग रहे हैं। अब इस अवैध शराब बिक्री से गांवों की महिलाएं लामबंद हो रही हैं।