Friday, October 18, 2024
HomeखेलICC World Cup : विश्व कप में भारत से 7 बार भिड़ा...

ICC World Cup : विश्व कप में भारत से 7 बार भिड़ा पाक, हर बार मुंह की खाया

Bharat Vs Pak : सज चुका है मैदान, तैयार हैं खिलाड़ी…अब बस इंतजार है उस पल का जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉस के लिए उतरेंगे. वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में 8वीं बार भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. अब तक के 7 मुकाबलों में टीम इंडिया पाकिस्तान पर भारी पड़ी है. भारतीय फैंस इस उम्मीद में होंगे कि ये स्कोर 8-0 हो तो पाकिस्तानी इस आस में होंगे में वर्ल्ड कप में भारत के सामने उनकी टीम का हार का सिलसिला टूटे. वर्ल्ड कप-2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा. टॉस 1.30 बजे होगा.

भारत और पाकिस्तान में विश्व कप (ICC World Cup) की जंग 1992 में शुरू हुई. भारत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान से विश्व कप में पहली बार भिड़ा और 43 रन से विजेता बना. चार साल बाद फिर पाकिस्तान का सामना भारत से हुआ. इस मैच में भी पाकिस्तान हारा था.

विश्व कप 1999 में मैनचेस्टर में जब दोनों देशों का आमना-सामना हुआ तो एक अलग तरह की भावना थी. यह मुकाबला करगिल युद्ध की छाया में हो रहा था. भारतीय और पाकिस्तानी प्रशंसक जीत के अलावा किसी और चीज से संतुष्ट नहीं होने वाले थे. दोनों देश के खिलाड़ी उग्र राष्ट्रवादी भावना में नहीं बहे और क्रिकेट का एक अप्रत्याशित मुकाबला खेला.

विश्व कप 2003 (ICC World Cup) में भारतीय टीम की कमान बंगाल टाइगर और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के हाथों में थी. दादा इस युवा टीम में लड़ने और किसी भी टीम को हराने का जोश भर चुके थे. दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए. अकरम, शोएब अख्तर और यूनिस की पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के खिलाफ रन चेस आसान नहीं था. लेकिन सचिन तेंदुलकर द्वारा 98 रनों की खेली गई पारी से भारत 26 गेंद पहले 6 विकेट से जीती.

दोनों टीम 2007 विश्व में आमने-सामने नहीं आ पाईं और लीग चरण से ही बाहर हो गईं. भारत 2011 में विश्व कप की सह मेजबानी कर रहा था. मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला था. तेंदुलकर अपने शीर्ष को पार कर चुके थे लेकिन उन्होंने एक बार फिर जानदार पारी खेलकर भारत की जीत की नींव रखी.

विश्व कप 2015 (ICC World Cup) में पाकिस्तान को नए भारत का स्वाद चखना पड़ा. कोहली की 107 रन की शानदार पारी और शिखर धवन तथा सुरेश रैना के अर्द्धशतक से टीम इंडिया ने सात विकेट पर 300 रन बनाए. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए जिससे पाकिस्तान 224 रन पर ढेर हो गया.पाकिस्तान को 2019 में रोहित के तूफानी तेवरों का सामना करना पड़ा जिन्होंने 113 गेंद में 140 रन की पारी खेली। कोहली (77) और लोकेश राहुल (57) ने भी अर्धशतक जड़े.