CM Vishnudev Sai Bandora landing : बंदोरा गांव में लैंड हुआ CM का हेलीकाप्टर, पीपल पेड़ के नीचे लगाई चौपाल

By admin
2 Min Read
CM Vishnudev Sai Bandora landing

Kharigaanv Chaupal CM : छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार (CM Vishnudev Sai Bandora landing) के तीसरे चरण की शुरुआत आज से हो गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर सक्ती जिले के बंदोरा गांव में उतरा, जहां उनका पारंपरिक और आत्मीय स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री बंदोरा (CM Vishnudev Sai Bandora landing) से सीधे करीगांव पहुंचे, जहां पीपल के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण शामिल हुए। महिलाओं ने आरती उतारी, हल्दी-चावल से तिलक किया और कमल का फूल भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ग्रामीणों के साथ खाट पर बैठकर आत्मीय माहौल में चर्चा कर रहे हैं। चौपाल में लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, आवास, राशन, पटवारी व्यवस्था जैसे जमीनी मुद्दों को सामने रखा। मुख्यमंत्री ने हर एक बात को गंभीरता से सुना और तुरंत संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गांव, गरीब और किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और सुशासन तिहार इसी भावना का प्रतीक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाने का संकल्प लेकर चल रही है। मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिए सोनाई बाई के घर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

करिगांव में की गई कई बड़ी घोषणाएं (CM Vishnudev Sai Bandora landing)

करिगांव में जल्द बनेगा नया पंचायत भवन

सप्ताह में एक दिन लगेगा पटवारी कार्यालय

गांव के प्राचीन देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा

अवैध भूमि कब्जों की शिकायतों की होगी जांच और कार्रवाई

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading