Wednesday, October 16, 2024
HomeकरियरHOSTEL WARDEN MODEL ANSWER : छात्रावास अधीक्षक भर्ती के माडल उत्तर जारी,...

HOSTEL WARDEN MODEL ANSWER : छात्रावास अधीक्षक भर्ती के माडल उत्तर जारी, आपत्ति 16 तक

HOSTEL WARDEN RECRUITMENT EXAM : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के माडल उत्तर जारी (HOSTEL WARDEN MODEL ANSWER) कर दिए हैं। जिन उत्तरों को लेकर अभ्यर्थियों को कोई आपत्ति है, तो वह प्रमाण के साथ कल यानी 16 अक्टूबर दोपहर तीन बजे तक आनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर जारी माडल उत्तर देख सकते हैं। समय बीत जाने के बाद आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी, साथ ही बिना प्रमाण के लगाई गई आपत्ति को भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए अभ्यर्थी 50 रुपये शुल्क लगेगा। आपत्ति स्वीकार होने पर अभ्यर्थी का शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ व्यापमं की तरफ से 300 पदों के लिए 15 सितंबर को भर्ती परीक्षा ली गई थी। व्यापमं की तरफ से आयोजित होने वाली अबतक की ये सबसे बड़ी परीक्षा था। एक पाली में साढ़े छह लाख अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किए थे, लेकिन परीक्षा में लगभग तीन लाख अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

दावा आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क (HOSTEL WARDEN MODEL ANSWER)
डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा. उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर पर अभ्यर्थी को दावा आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 50/- रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा. बिना शुल्क भुगतान किए दावा आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी. दर्ज किये हुए दावा आपत्ति विषय विशेषज्ञों द्वारा मान्य होने पर लिया गया शुल्क संबंधित बैंक खाते में वापस कर दिया जायेगा.
बिना प्रमाण का दावा आपत्ति होगा अमान्य (HOSTEL WARDEN MODEL ANSWER)
दावा-आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें. आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें. नियत दिनांक और निर्धारित समय के बाद पोर्टल पर दावा आपत्ति स्वीकार नहीं होंगे. बिना प्रमाण का दावा आपत्ति को पूरी तरह से अमान्य कर दिया जाएगा. प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण को बाद विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही अंतिम और सर्वमान्य होगा.